गोंडा: संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी की मौत, ट्रैक्टर-ट्राली में छुपा कर दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे शव, पुलिस ने दबोचा

गोंडा: खबर गोंडा से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई मौत के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को छुपा कर दाह संस्कार ??े लिए ले जा रहे थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने परशुरामपुर मोड़ के पास से शव को ट्रैक्टर ट्राली में छुपा कर ले जा रहे परिजनों के पास से दबोच लिया। पुलिस ने शव सहित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आयी पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।
थाना छपिया क्षेत्र के हैदरपुर गांव की रहने वाली 16 किशोरी वर्षीय क्लास 12 की छात्रा थी| किशोरी ने अपने पिता से ट्यूशन फीस के लिए पैसे मांगे थे और जब पिता ने पैसा नहीं दिया इसी बात से वह नाराज थी और कमरे में पढ़ने के बहाने चली गई और जब सुबह 08 बजे तक नहीं उठी तो दरवाजा तोड़ने के बाद उसका शव पंखे से लटकता मिला।
परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव छुपा कर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों सहित शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है| अभी पुलिस हत्या या आत्महत्या की पहली में उलझी हुई है.. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि एक किशोरी ने खुद ही आत्महत्या कर ली है इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
