14 वर्षीय किशोर की हत्याकांड का खुलासा: रात्रि में घर में घुसते समय विरोध करने की बात से आहत होकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 14 वर्षीय किशोर युवक की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा| पड़ोसी ही निकला हत्यारा...पड़ोसी को गलत नियत से घर में घुसते समय किशोर ने देखकर विरोध किया था जिससे नाराज आरोपी किशोर की गला दबाकर कर दिया हत्या|
डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने आरोपी अभियुक्त धनलाल शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला को किया गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुटी| गोंडा जिले के तरबगंज के बरईनपुरवा गाँव का मामला |
पुलिस ने बताया,''18 फरवरी को थाना तरबगंज क्षेत्र के ग्राम उदयवत नगर बरईनपुरवा निवासी दौलत राम पुत्र बच्चा गौतम ने थाना तरबगंज में सूचना दी कि उसका 14 वर्षीय लड़का अमर कुमार सुबह शौच के लिये गया था जो अभी तक वापस नही आया है। इस सूचना पर थाना तरबगंज में तत्काल मु0अ0सं0-51/21, धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर उक्त लड़के की तलाश हेतु टीमे लगायी गयी।
19 फरवरी की दोपहर सूचना मिली कि अमर कुमार उपरोक्त का शव गांव के दक्षिण दिशा में हाई वोल्टेज विद्युत टावर के पास सरसो के खेत में पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण मय फील्डयूनिट, डॉग स्क्वायड व स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहॅचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को निर्देश दिये थे।
थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये उक्त आरोपी अभियुक्त को विजय नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि,'' दिनांक 17 फरवरी को दौलत राम(वादी मुकदाम) अपनी पत्नी के ईलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में गया हुआ था। उसके घर पर उसकी लड़किया व मृतक अमर ही था कि गलत नियत से रात्रि के समय मौका पाकर घर में घुसने का प्रयास किया था, कि वादी के लड़के अमर द्वारा विरोध किया गया। उसी बात से झुब्ध होकर मेरे द्वारा दिनांक 18.02.2021 को शौच के लिये गये अमर की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव को सरसों के खेत मे छुपाकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया,''' गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
You May Also Like

बस्ती: टांडा पुल से लापता युवक, बाइक बरामद – परिजनों में चिंता

बस्ती: कलवारी पुलिस का जनजागरूकता अभियान, ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील

बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

How to Get More Followers on Facebook: 15 Easy Ways (2025 Guide)

Best Facebook Followers Services Online 2025 | Buy Facebook Page Followers
