Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा न्यूज़ : ट्रांसजेंडर को सरकारी योजनाओं का लाभ अस्पताल में मिलेगी ऐसी सुविधा,

  • by: news desk
  • 23 January, 2025
गोंडा न्यूज़ : ट्रांसजेंडर को सरकारी योजनाओं का लाभ अस्पताल में मिलेगी ऐसी सुविधा,

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मत्रांलय भारत सरकार द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ट्रान्सजेण्डरों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद रहे।


कार्यशाला में ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।


कार्यशाला समाप्त होने के बाद आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए सुझाव के अनुपालन में निर्देश दिया कि मंडल के चारों जिले में ट्रांसजेंडर को चिन्हित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाए।


डायल 108 को एम्बुलेंस को कहीं भी कॉल करने के लिए


डायल 102 गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस कॉल करने के लिए


राष्ट्रीय स्वास्थ्य हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर: 1800-180-1104 (एनएचपी वॉयस वेब)


सरकारी अस्पताल के मरीजों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145


उत्तर प्रदेश सरकार, मेडिकल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य स्थिति और जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


शहरी और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, विभाग उत्तर प्रदेश राज्य में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।


जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) में इलाहाबाद में चिकित्सा संबंधी गतिविधियों की निगरानी के लिए इस विभाग से संबंधित सभी कार्यों के लिए जिम्मेदार है।


वह जिला अस्पताल के प्रभारी भी हैं। उनकी सहायता के लिए सी.एम.एस. महिला जिला महिला अस्पताल, पर्यवेक्षक नेत्र अस्पताल और कई अन्य कार्यकर्ताओं की देखभाल करने के लिए |


समस्त अस्पतालों में अगल वार्ड एवं समस्त सार्वजनिक स्थानों पर अगल शौचालय बनवाने के साथ-साथ तथा अन्य सरकारी योजनाओं से नियमानुसार उन्हें लाभान्वित कराया जाय।


ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में लाया जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाए।


अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें।


कार्यशाला में दिये गये सुझाव के उपरान्त आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन