जिले के धानेपुर थाना के गांव चिडियापुर रेतवागाड़ा के रहने वाले संजीव कुमार शुक्ला पुत्र सिद्धनाथ शुक्ला ने एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज कराई।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन के नाम पर उनसे 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
इस शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को अपना पूरा जाल बिछाया। टेक्नीशियन को शिकायतकर्ता ने एक स्कूल के सामने जैसे ही 8हजार रुपये दिये।
जहां पर टेक्नीशियनों ने विरोध प्रदर्शन किया। टेक्नीशियनों का आरोप था कि एंटी करप्शन टीम बिना ठोस कारण के काम में हस्तक्षेप करती है।
लेकिन टीम ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी को रिश्वत लेने की छूट नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी टेक्नीशियन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।