जिलाध्यक्ष किरन सिंह के नेतृत्व में वित्त लेखाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में संघ ने शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह की पहली तारीख को करने,
शिक्षकों के जीपीएफ खाते का बैलेंस आगणित कर उसे ऑनलाइन फीड करने व एनपीएस कटौती को सीआरए सिस्टम पर देरी से पोस्ट करने पर ब्याज देने सी मांग की गयी है।
इसी तरह एनपीएस के एरियर के सरकारी अंशदान पर जीपीएफ की ब्याज दर से जोड़ कर भुगतान करने,
31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के जीआईएस कटौती को शिक्षकों को वापस करने, चयन वेतनमान आदेश कार्यालय को प्राप्त होते ही वेतन में जोड़ कर भुगतान करने तथा फिक्सेशन पूर्ण करने,
शिक्षकों के अवशेष देयक का तत्काल भुगतान करने, शिक्षकों की वार्षिक लेखा पर्ची वितरण करने, शिक्षकों के 8 लाख तक वेतन प्राप्ति पर जनवरी में कोई भी कटौती नहीं करने,
मृतक शिक्षकों के परिजनों को तत्काल अवशेष जीपीएफ भुगतान तथा मृतक या सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीआईएस का सामूहिक भुगतान करने,
दिव्यांग शिक्षकों को यात्रा भत्ता जोड़कर भत्ता सामूहिक पुनरीक्षित करने की मांग की गयी है।
वित्त लेखाधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित ने समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।