गोंडा न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक ने थाना सिरसिया का किया वार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा
पुलिस अधीक्षक *श्री घनश्याम चौरसिया* ने थाना सिरसिया का वार्षिक निरीक्षण किया, जहां उन्हें *सम्मान गार्द* द्वारा सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया, जिनमें रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, बी0पी0ओ0 रजिस्टर, शस्त्र सत्यापन रजिस्टर, आर्डर बुक प्रार्थना पत्र एवं न्यायालय आर्डर बुक आदि शामिल रहे। त्योहार रजिस्टर की भी जांच की गई, जिसमें बीते त्योहारों की प्रविष्टियां सुव्यवस्थित पाई गईं।
अभिलेखों के रखरखाव एवं थाना परिसर की स्वच्छता उच्च स्तर की पाई गई। इसके अतिरिक्त, *ऑपरेशन क्लीन* के तहत थाना परिसर में खड़े लावारिस एवं मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके पश्चात *सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय, हेल्प डेस्क, बंदीगृह, मालखाना, आरक्षी बैरक एवं भोजनालय* का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।
*पीस कमेटी की बैठक आयोजित, चौकीदारों को टॉर्च एवं दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरिदिव्यांगोंत*
आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही, *लगभग 60 ग्राम चौकीदारों को टॉर्च एवं साफा वितरित किया गया* तथा *03 जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई*, जिससे वे अपने दैनिक कार्यों को अधिक सुगमता से कर सकें।
आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक सिरसिया को निर्देशित किया कि क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करें और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि शिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्राओं एवं जलाभिषेक के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
साथ ही, *संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने* के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि *ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रमुख स्थलों की निगरानी* की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने *सीमा चौकियों पर तैनात पुलिस बल को संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की कड़ी निगरानी करने,* अवैध तस्करी, मानव तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही, उन्होंने *एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त गश्त करने,* नेपाल सीमा से जुड़े मार्गों पर बैरियर सिस्टम को मजबूत करने एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए।
थाना प्रभारी को नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर संपादित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य की बेहतर जानकारी आरक्षियों को दी जाए एवं शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं संतोषजनक समाधान हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया श्री राजकुमार सरोज एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
You May Also Like

500+ Guest Posting Sites with High DA & PA for Instant Approval

A Marketing Agency for Your Tattoo Studio and Convention!
![Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751567276-6866cbac3e1e4.jpg)
Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]

दिल्ली न्यूज़: महज़ 60 सेकंड में चुरा ली गई 20 लाख की Hyundai Creta, वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
![Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751548584-686682a8787c5.jpg)
Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]
