खेल मंत्रालय की ओर से WFI पर लगा निलंबन हटाये जाने के बाद इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि भारतीय कुश्ती का वनवास समाप्त हो गया है,षड्यंत्रकारियों का षडयंत्र विफल हो गया है,नेताजी बृजभूषण शरण सिंह के प्रयास से भारतीय कुश्ती संघ पर लगा प्रतिबंध आखिरकार 26 महीने बाद समाप्त हो गया है देश की कुश्ती एवं कुश्ती खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई माननीय नेताजी