श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के कुशल पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में आज दिनांक 16.03.2025 को 02 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 10.03.2025 को वादी द्वारा बावत अभियुक्तगण द्वारा मारपीट कर वादी व उनके पुत्र को घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तहरीर दिया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2025 धारा 115(2),352,351(2), बीएनएस पंजीकृत कराया था । मुकदमा उपरोक्त में मजरूब की दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने के कारण व साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 109(2),117(2),3(5),103(1) बीएनएस की बढ़ोत्तरी गयी। अभियुक्तगण 1.शिवम विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी बेलवारीखान रामगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या 2. अनुराग पाण्डेय उर्फ हण्टर पाण्डेय उर्फ चन्दन पुत्र अविनाश पाण्डेय निवासी भीटी रोड कस्बा गोसाईगंज जनपद अयोध्या मुकदमा उपरोक्त में धारा 115(2),352,351(3),109(2),117(2),3(5),103(1) बीएनएस में वांछित चल रहे थे जिनको आज दिनांक 16.03.2025 को समय 03.05 am पर तेलियागढ़ तिराहे का पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम-
1. शिवम विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी बेलवारीखान रामगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
2. अनुराग पाण्डेय उर्फ हण्टर पाण्डेय उर्फ चन्दन पुत्र अविनाश पाण्डेय निवासी भीटी रोड कस्बा गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
बरामदगी का विवरणः-
1. घटना में प्रयुक्त एक अदद यूकलिप्टिस का डण्डा
2. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल UP 45 AN 7611 टीवीएस रेडआन काले रंग
आपराधिक इतिहास –
1. आपराधिक इतिहास शिवम विश्वकर्मा ............. 1. मु0अ0सं0 697/2023 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या 2. मु0अ0सं0 708/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या 3. मु0अ0सं0 226/2022 धारा 380,457,411 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या 4. मु0अ0सं0 231/2021 धारा 323,354(ख),452,504,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या । 5. मु0अ0सं0 250/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या 6.मु0अ0सं0 182/2024 धारा धारा 137(2), 87,64 बीएनएस तथा 3/ 4 पोक्सो एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या 7. मु0अ0सं0-29/2025 धारा-115(2),352,351(2), बीएनएस थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
2. आपराधिक इतिहास अनुराग पाण्डेय उर्फ हण्डर उर्फ चन्दन 1. मु0अ0सं0 55/2023 धारा 380,411 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या 2.मु0अ0सं0 57/2023 धारा 411 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या 3. मु0अ0सं0 -085/2022 धारा 379,411 भादवि थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
2. व0उ0नि0 वीरेन्द्र राय थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
3. उ0नि0 अमित कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
4. हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
5. का0 अनुराग कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या
6. का0 महेन्द्र कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।