Time:
Login Register

गोंडा न्यूज़ : गोंडा जिले में सड़क हा'दसे में एक की मौत दो घायल

By tvlnews March 15, 2025
गोंडा न्यूज़ : गोंडा  जिले में सड़क हा'दसे में एक की मौत दो घायल


दर असल गोंडा जिले के खरगूपुर निवासी सियाराम अपने पत्नी ज्ञानमती, पुत्र अमन के साथ लेकर बाइक से अपने ससुराल महराजगंज से कर्नलगंज मार्ग पर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान बाबक पुरवा गोकरन शिवाला के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक पिकप गाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गई, जिससे मौके पर ही सियाराम की मौत हो गई जबकि पत्नी व पुत्र घा'यल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार चल है।



You May Also Like