जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवि) की प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम 25 मार्च को घोषित हो गया है, जिसमें गोंडा जिले के धानेपुर इलाके के पूरे दतई गांव का रहने वाले छात्र ओम ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। ओम ने यह उपलब्धि हासिल क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जिस पर घर परिवार को बधाइयां मिल रही है।
छात्र ओम, जो मौजूदा समय में कक्षा 8 में अध्ययनरत है। उन्होंने ज्वाहर नवोदय विद्यालय की ओर आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।25 मार्च को परिणाम घोषित हुआ था। घोषित प्रवेश परीक्षा परिणाम में इस परीक्षा में ओम ने 94.5% अंक अर्जित कर ऑल इंडिया सेकेंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। उनके पिता राम अनुज,जो डाक सहायक के पद पर कार्यरत हैं। बाबा राम पियारे भी डाक विभाग में कार्यरत हैं।
इस परीक्षा में गुवाहाटी, असम के दिव्यांश सिंह ने 95% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है, गोंडा जिले के धानेपुर इलाके पूरे दतई के डाक सहायक के बेटे ओम ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
गोंडा जिले के धानेपुर इलाके के सेकेंड टापर ओम की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। स्थानीय विद्यालय, शिक्षक गण व ग्रामीणजन उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। छात्र ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।