Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा न्यूज़ : शिविर में इलाज करके प्रदान की गई दवाएं

  • by: news desk
  • 01 January, 2025
गोंडा न्यूज़ : शिविर में इलाज करके  प्रदान  की गई दवाएं

जनपद गोंडा में  स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क मरीजों का इलाज करते हुए दवाओं का वितरण किया गया। 


जनपद गोंडा के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत सरयू डिग्री कालेज मार्ग स्थित वीएसआईवाई हेल्दी क्लीनिक पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 


जिसमें  से एमडी मेडिसिन डॉ. आईपी सिंह व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता सिंह द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा वितरित करते हुए उचित परामर्श दिया गया।


शिविर में स्वांस रोग, हृदय रोग, डायबिटीज, किडनी, लीवर, गैस, अपच, एसीडिटी, ज्वाइंट पेन, स्त्री रोग, बांझपन सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित करीब 200 मरीजों ने हिस्सा लिया।


 और डॉ. आईपी सिंह ने बताया कि करीब 200 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण व इलाज कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया है। जिसमें कमला रानी, राज कुमारी, साजिया बानो, मंजू सिंह, उधम सिंह, दिनेश सिंह, राज खान, कृष्ण कुमार सहित अन्य मरीज भी शामिल हैं।


उन्होंने ने बताया है  कि बढ़ते ठंढ के साथ कई जानलेवा बीमारियां भी दस्तक दे चुकी हैं। जिसमें सांस से जुड़ी समस्याएं, हार्ट डिजीज आदि बीमारियों का खतरा और भी बढ़ गया है। 


ऐसे मरीजों का समय से इलाज किया जाना आवश्यक है। इसमें किसी तरह की शिथिलता मरीज के लिए नुकसान दायक होगी। प्रभाकर सिंह, विवेक सिंह, जेपी सहित अन्य कर्मचारी सेवाभाव में लगे रहे।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन