Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा न्यूज़ : आगामी त्योहार(होलिका दहन, रंगोत्सव होली, रमजान माह) के दृष्टिगत थाना को0नगर क्षेत्रांतर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त रूट मार्च कर कराया गया

  • by: news desk
  • 12 March, 2025
 गोंडा न्यूज़ : आगामी त्योहार(होलिका दहन, रंगोत्सव होली, रमजान माह) के दृष्टिगत थाना को0नगर क्षेत्रांतर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त रूट मार्च कर कराया गया


पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के साथ होलिका दहन, रंगोत्सव/होली, रमजान माह को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में  सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पर्याप्त  पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों आदि में पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। महोदय द्वारा जनसंवाद कर सभी से आपसी भाई-चारा सौहार्दपूर्ण, शान्तिपूर्ण वातावरण बनाये रखने व शान्तिपूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील की गयी ।


महोदय द्वारा बताया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफाबाजार, कस्बा चौहारों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता बनाये रखने हेतु सुरक्षा के प्रभावी प्रबन्ध किये गये है। तथा पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।  इसके अतिरिक्त पी0ए0सी0 व क्यू0आर0टी0 टीमों को भी लगाया गया है। साथ ही साथ  यह भी बताया गया कि पुलिस व प्रशासन द्वारा समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा सभी धर्मगुरूओं, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, संभ्रांत  व्यक्तियों, आयोजको के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की जा चुकी है।


जनपद के समस्त होलिका दहन के स्थानों का स्थलीय निरीक्षण पुलिस द्वारा किया जा चुका है।  रिज़र्व पुलिस लाइन ग्राउंड गोण्डा में पुलिस बल को अराजक तत्वों/उपद्रवियों से निपटने के लिए अश्रु गैस, स्टन ग्रेनेड, रबड बुलेट, मिर्ची बम, एण्टीराइट गन आदि चलवाकर बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया जा चुका है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, होलिका दहन के स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकरियों /कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असमाजिक तत्वों/आवाछंनीय एवं सामप्रादायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा आगामी त्योंहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रत्येक चौक चौराहों व यातायात बिन्दुओं पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया है। किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर  करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन