Gonda जिले के मुजेहना ब्लॉक व मोतीगंज मनकापुर बार्डर इलाके में गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत बधकसिया भोरहा बार्डर एरिया में गांव के पास गन्ना लदा एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वाहन चालक गं'भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर डाक्टरों ने मृ'त घोषित कर दिया है। जिससे घर परिवार में कोह राम मच गया है।
बताया जाता है कि चालक किसान सुकई लम्बरदार उर्फ जनकराम पुत्र तुलसीराम ग्राम पंचायत नौबरा के सहियनपुरवा गन्ना लेकर दतौली जा रहा था कि अचानक भोरहा गांव के निकट गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली नहर पुलिया पार कर रही थी इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्राली से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रैक्टर ट्राली बगल में स्थित एक गहरे खड्ड में जाकर पलट गयी।तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे जहां पर इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान चालक व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए मनकापुर ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।