Time:
Login Register

गोंडा न्यूज़ : जिले में फोटो वायरल होने से आहत महिला ने खाया ज'हर

By tvlnews February 11, 2025 1 Views
 गोंडा न्यूज़ : जिले में फोटो वायरल होने से आहत महिला ने खाया ज'हर


जहां पर एक महिला का फोटो एक युवक की ओर से वायरल करने से आहत महिला ने ज'हर खाकर जान देनी की कोशिश की है महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है,


जहां उपचार चल रहा है। वहीं महिला के पति ने शिकायत के बाद कार्रवाई न करने का आरोप पुलिस पर लगाया है।


दर असल मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के कुरासी गांव की रहने वाली एक विवाहिता महिला ने मंगलवार को ज'हरीला पदार्थ खाकर jaन देने की कोशिश की है ।


इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने इलाज के लिए उसे इटियाथोक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।


वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज गोण्डा रवाना कर दिया गया।


महिला के पति ने एक युवक पर उसकी पत्नी का फोटो अपने साथ लगाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है।


पति का आरोप है कि इस मामले की शिकायत कई बार पुलिस में करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई,


जिससे आहत होकर उसकी पत्नी ने ज'हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया है।


पति ने बताया की युवक के इस हरकत से परेशान होकर वह भी पूर्व मे ज'हर खा चुका है।


सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा की प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कालेज गोण्डा रवाना कर दिया गया है।





Share:

You May Also Like