गोंडा को कौडिया थाना क्षेत्र के कस्बा आर्यनगर चौराहे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक को बचाने में एक डंपर सड़क किनारे रखी पान की गुमटी को ठोकर मारते हुए एक मकान में जा घुसा।
वहीं पीछे से आ रही एक कार व गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी बाद में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गये।
एक साथ चार वाहनों की भिड़ंत से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फौरन जेसीबी मंगाकर घर में घुसे डंपर के चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वाहनों को सड़क से हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान गोंडा बहराइच मार्ग पर जाम लगा रहा।
चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर आर्यनगर चौराहे पर शनिवार की सुबह ट्रक, डंपर, कार व गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गयी।
भिड़ंत के बाद गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी एक पान की गुमटी को ठोकर मारते हुए एक मकान में जा घुसा।
अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।