Gonda, जिले के करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत गोण्डा - लखनऊ हाइवे स्थित सरयू रेलवे क्रासिंग के पास हुए सड़क हादसे में कम से कम 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें स्थानीय सीएचसी भिजवाया गया। बताया जाता है कार व ट्रैक्टर ट्राली की इतनी जोरदार टक्कर हुई है कि ट्रैक्टर प'लट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं कार सवार तीन लोग भी घायल हो गये है। जिसमें ट्रैक्टर चालक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद गं'भीर रूप से घा'यल 3 लोगों को गोण्डा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।