आइजीआरएस पोर्टल पर अवैध हॉस्पिटल संचालित करने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। इस पर स्वास्थ्य टीम ने संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ड़ारे थाना क्षेत्र के ककरघटा के रहने वाले मेराज ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा था कि क्षेत्र में अवैध रूप से भैरहवा नेत्रालय के नाम से आंख का अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
आरोप लगाया था कि हॉस्पिटल में बिना किसी डॉक्टर के डिप्लोमा धारी स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का इलाज कर रहे हैं और आंख की सर्जरी भी कर रहे हैं। ऐसे में कभी भी किसी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
सीएमओ ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत के अधीक्षक को अस्पताल की जांच के निर्देश दिए थे।
पूछताछ की जांच के दौरान संचालक अस्पताल संचालन के संबंध में कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि संचालक को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब न मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।