गोंडा न्यूज़ : स्वास्थ्य टीम ने निजी अस्पताल पर मारा छापा, संचालक को नोटिस देकर मांगा जवाब

आइजीआरएस पोर्टल पर अवैध हॉस्पिटल संचालित करने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। इस पर स्वास्थ्य टीम ने संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ड़ारे थाना क्षेत्र के ककरघटा के रहने वाले मेराज ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा था कि क्षेत्र में अवैध रूप से भैरहवा नेत्रालय के नाम से आंख का अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
आरोप लगाया था कि हॉस्पिटल में बिना किसी डॉक्टर के डिप्लोमा धारी स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का इलाज कर रहे हैं और आंख की सर्जरी भी कर रहे हैं। ऐसे में कभी भी किसी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
सीएमओ ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत के अधीक्षक को अस्पताल की जांच के निर्देश दिए थे।
पूछताछ की जांच के दौरान संचालक अस्पताल संचालन के संबंध में कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि संचालक को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब न मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
