Time:
Login Register

Gonda News : वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,

By tvlnews January 21, 2025 0 Views
Gonda News : वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,

नगर कोतवाली की पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


जिसमे पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली मोहरें व रजिस्ट्रेशन के कागजात बरामद किया है।


और पुलिस को सूचना मिली थी कि आरटीओ दफ्तर के पास वाहनों के नकली कागजात बनाने और उनका रजिस्ट्रेशन कराने का खेल चल रहा है।


इस सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था।


मंगलवार की सुबह  को पुलिस टीम ने आरटीओ दफ्तर के बाहर लोकवाणी केंद्र चलाने वाले दुकानदार आशुतोष उर्फ गायत्री तिवारी को गिरफ्तार कर इस खेल का खुलासा किया।


आशुतोष के अलावा पुलिस लाइन मोड़ पर स्थित फोटो कापी की दुकान में दबिश देकर दूसरे आरोपी मसीउल्लाह उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


इस प्रकार इस गिरोह ने बहुत सी गाड़ियां अब तक क्षेत्र में बेची हैं। जैसे-जैसे लोगों के नाम की जानकारी हो रही है। वैसे-वैसे गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है।  


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से  कूटरचित रजिस्ट्रेशन के 6 प्रमाण पत्र, 37 नकली मोहरें, 170 वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने के लिए खाली पेपर व 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।


इस गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक केदार राम, शादाब आलम, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अविनाश सिंह, पूजा वर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, पंकज सिंह, सतवंत सिंह, अमित यादव, अमित तोमर व सीमा वर्मा शामिल रहे।



Share:

You May Also Like