बलरामपुर जिले के गांधी नगर उतरौला निवासी चमन चन्द गुप्ता (36) पत्नी रोशनी गुप्ता, पिता अमरचन्द तथा दो वर्ष के बेटे के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।
स्नान के बाद वह परिवार समेत घर लौट रहे थे।
बल्लीपुर बाजार के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने से कार की भिडंत हो गयी।
हादसे में कार चालक चमन चन्द गुप्ता समेत सभी लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक मनकापुर मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।