नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में अपने मामा के घर रहकर रफीक पिकअप चलता है।
सोमवार को बस्ती जिले के रहने वाले मुस्लिम ने जैतपुर गांव से भैंस व पांड़ा लाने के लिए अकील की पिकअप भाड़े पर बुक करायी थी।
अकील जैतपुर गांव से पिकअप पर एक भैंस व दो पांडा लादकर पशु व्यापारी मुस्लिम के घर हैदराबाद जा रहा था।
थाना क्षेत्र के पटपरगंज पुल के पास नवाबगंज थाने के मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, आरक्षी रविकेश यादव तथा सुमित यादव ने पिकअप को रोक लिया।
पशु तस्करी का आरोप लगा कर शकील व पशु व्यापारी मुस्लिम को थाने पर लाकर लॉकअप में बंद कर दिया।
एसपी ने मामला को कड़ा संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी तरबगंज की टीम गठित जांच सौंपी गयी है।