Gonda News: चालक व व्यवसायी को हवालात में बंद कर मांगी घूस,
पिकअप चालक अकील अहमद के मुताबिक वह नवाबगंज के शाहपुर गांव में पत्नी रुखसाना के साथ अपनी ससुराल में रहते हैं।
तथा इसी गांव में उनके मामा रफीक का भी घर है। बस्ती जिले के हैदराबाद गांव के रहने वाले पशु व्यवसायी मुस्लिम ने सोमवार को जैतपुर गांव से भैंस लाने के लिए अकील की पिकअप बुक कराई थी।
अकील जैतपुर से पिकअप पर भैंस लादकर पशु व्यापारी मुस्लिम के घर जा रहे थे।
अंबेडकरनगर के इल्तिफातगंज निवासी पिकअप चालक अकील अहमद व बस्ती जिले के हैदराबाद निवासी पशु व्यवसायी मुस्लिम को सोमवार को तीन पुलिसकर्मियों ने नवाबगंज थाने के हवालात में सात घंटे तक बंद रखा। छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की घूस मांगी।
शिकायत पर डीआईजी अमित पाठक के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई। इसके बाद पुलिस अफसरों ने पिकअप चालक व पशु व्यवसायी को छुड़वाया।
उसके बाद सही जानकारी मिलने पर परिजनों ने डीआईजी अमित पाठक से शिकायत की।
और डीआईजी ने एसपी को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। तथा एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आते ही जांच कराई गई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच कराई जा रही है।
