गोंडा। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश क़ी योगी सरकार बालिकाओं, महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है
और इसके लिए पुलिस टीम अभियान चलाकर बालिकाओं महिलाओं क़ो जागरूक भी कर रही है।
लेकिन अपराधियों पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा है। जिससे अपराधी लगातार बालिकाओं, महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं क़ो अंजाम देकर सरकार क़ी छवि धूमिल कर रहे हैं।
जिसका जीता जागता उदाहरण जिले में बालिकाओं के साथ घटित हो रही आपराधिक घटनाओं से साफ देखा जा सकता है।
केस (1) जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासिनी महिला क़ी तहरीर पर पुलिस ने आकाश सिंह निवासी ग्राम लालेमऊ रौतन पुरवा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में कहा गया है कि बीते 29 दिसंबर क़ो वह कुछ आवश्यक कार्य से समीप के चौराहे पर गई थी।
उसी बीच आकाश सिंह उसके घर पहुंचे औऱ गलत नियत से उसकी नाबालिक पुत्री क़ो अपने साथ लेकर चले गये।
प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।
केस (2) - थाना परसपुर अन्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति क़ी तहरीर पर पुलिस ने दीपक पाण्डेय निवासी ग्राम पुरैना के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में कहा गया है कि रात्रि करीब 11 बजे शादी करने क़ी नियत से दीपक पाण्डेय उसकी 20 वर्षीय पुत्री क़ो बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया है।
थानाध्यक्ष परसपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।
केस (3) - थाना उमरी बेगमगंज अन्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति क़ी तहरीर पर पुलिस ने मंथू यादव निवासी असवां माझा थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी के विरुद्ध बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है
कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री दिन में एक बजे अमदही बाजार गई थी। जहां शादी करने क़ी नियत से मंथू यादव उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है।
थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।