Time:
Login Register

गोंडा न्यूज़ : जनपद में महंत सत्यगिरि की गिरफ्तारी की मांग, कई संगठन लामबंद दिया ज्ञापन

By tvlnews February 14, 2025
गोंडा न्यूज़ : जनपद में महंत सत्यगिरि की गिरफ्तारी की मांग, कई संगठन लामबंद दिया ज्ञापन


यूपी फर्रुखाबाद :  मेला रामनगरीया में आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध सोशल मीडिया से निकलकर सड़क पर आ गया है| आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर महंत सत्यगिरि की गिरफ्तारी की मांग की है|


गुरुवार को दोपहर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पाण्डेय के नेत्रत्व में अखिल भारत हिन्दू महासभा युवा जिलाध्यक्ष मोनू तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रदेश मंत्री शिवम त्रिवेदी, राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष अनमोल पाण्डेय, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी, राष्ट्रीय ब्रह्ममंच के जिलाध्यक्ष अमन दुबे सहित अन्य कई संगठनों ने जिला मुख्यालय पंहुच डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एएसडीएम रजनीकान्त को सौंपा| जिसमे अलग-अलग दिये गये संगठन के मांग पत्रों में कहा कि सत्यगिरि उर्फ सत्यपाल गुप्ता पुत्र पुत्तुलाल गुप्ता निवासी लालापुर शिव नगर गजरौला पीलीभीत व हाल पता लंगड़ेबाबा आश्रम मन्दिर ग्राम मझगवों थाना बिलसंडा पीलीभीत के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं | संगठनों नें कहा कि प्राप्त प्रपत्रों व मौजूदा क्रिया कलापों से प्रतीत होता है कि सत्यगिरि शतिर पेशेवर अपराधी है| जिनके द्वारा बीते कई सालों से मेला रामनगरिया में सौहाद्र को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है| जिससे आम जनता में रोष व्यप्त है| मेला राम नगरिया के साथ ही पूरे जिले का सौहार्द खराब हो हो रहा है| सभी संगठनों ने महंत सत्यगिरि की गिरफ्तारी की मांग कर जेल भेजने और मेला श्रीरामनगरिया में प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है| शिकायती पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, एसपी फर्रुखाबाद को भेजी गयीं हैं| इस दौरान एडवोकेट शिवेद्र मोहन मिश्रा, एडवोकेट ठा. कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,एडवोकेट अंकित सोमबंशी, दिवाकर द्विवेदी एडवोकेट, एडवोकेट निशांत तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, दीपक शर्मा, आसिफ जमाल एडवोकेट, एडवोकेट प्रभात दुबे, गोपाल कृष्ण सक्सेना रहे|



You May Also Like