Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा न्यूज़ : CNG टेम्पो ने बाइक सवार को मा'री टक्कर बाईक चालक की हालत गं'भीर

  • by: news desk
  • 17 March, 2025
  गोंडा न्यूज़ : CNG टेम्पो ने बाइक सवार को मा'री टक्कर बाईक चालक की हालत गं'भीर


Gonda जिले के थाना कोतवाली देहात पुलिस चौकी सालपुर क्षेत्र अंतर्गत गोण्डा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित सिसउर बंजरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार सीएनजी टेम्पो ने बाइक सवार को जोरदार ट'क्कर मा'र दिया जिससे बाइक तो दूर जा गिरी जबकि बाइक चालक मेन रोड पर गि'र पड़ा, जिससे वह ग'म्भीर रूप से घा'यल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मय हमराही कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचकर घा'यल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मिली जानकारी के अनुसार रवि वर्मा पुत्र मोती लाल उम्र 30 वर्ष निवासी गांव सिसउर घरेलू काम से अपनी आपाची बाइक से सोनबरसा बाजार गया था और वहां से वापस घर लौट रहा था कि जैसे ही अपने गांव के समीप पहुंचा ही था कि गोण्डा की तरफ से आ रही सीएनजी टेम्पो ने तेज गति से आकर बाइक सवार की बाइक में ट'क्कर मार दिया ,ट'क्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा गिरी जबकि बाइक सवार सड़क पर गि'र गया ।यह देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर फरार हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार के सर में अधिक चोटे आई है। चौकी प्रभारी राम प्रकाश चंद्र ने बताया कि घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया है और टेम्पो कब्जे में ले लिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस जगह सड़क पर अक्सर एक्सीडेंट होता रहता है सबसे बड़ी वजह तो सड़क के गड्ढे हैं जिससे वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। इस सड़क पर गड्ढों की भरमार है जिससे आये दिन हा'दसा होता रहता है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं जा रहा।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन