Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा न्यूज़ : सीएम योगी ने कहा टिकरी जंगल को ओपन सफारी के रूप में विकसित होने से अवध क्षेत्र इको टूरिज्म का हब बनेगा

  • by: news desk
  • 06 February, 2025
गोंडा न्यूज़ : सीएम योगी ने कहा टिकरी जंगल को ओपन सफारी के रूप में विकसित होने से अवध क्षेत्र इको टूरिज्म का हब बनेगा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आय बढ़ाने में टूरिज्म की अहम भूमिका होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या में वर्ष 2016 के दौरान 2.35 लाख श्रद्धालु आए थे।


थोड़ा कनेक्टिविटी और सुविधा बढ़ाने से वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर 16.11 करोड़ पहुंच गई। उन्होंने कहा कि टिकरी जंगल को ओपन सफारी के रूप में विकसित होने से अवध क्षेत्र इको टूरिज्म का हब बन जाएगा।


सीएम ने कहा कि टिकरी जंगल को ओपन सफारी के रूप में विकसित करने से यह मंडल व अवध क्षेत्र को ईको टूरिज्म के बहुत बड़े केंद्र के रूप में विकसित कर देगा।


कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी यूपी सरकार लेगी। पार्वती व अरगा वेटलैंड्स को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के साथ जोड़ने के लिए भी सरकार कार्य करेगी।


उन्होंने कहा कि आज से 8 वर्ष पहले हुए सर्वे में गोण्डा देश का सबसे गंदा जनपद था। लेकिन आज गोंडा की रैंकिंग अच्छी आती है।


आज यहां मेडिकल कॉलेज बन गया है। 100 वर्षों से जिन वनटांगिया को अधिकार नहीं मिला था, उन्हें आज अधिकार भी प्राप्त हुआ और सम्मानित जीवन भी व्यतीत कर रहे हैं।


इस क्षेत्र को ईकोटूरिज्म का बढ़ावा मिलेगा। साथ साथ ही साथ आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।


उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्रालय से आठ हजार हेक्टेयर में फैले टिकरी जंगल में ओपन सफारी योजना तैयार कर ली है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा अरगा ब्रांड का अमेजॉन के साथ एमओयू साइन करने को लेकर बधाई दी।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन