Gonda जिले के मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र व इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे सिधारी के मजरा माफी पुरवा के रहने मनीष सोनकर का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए हुआ है। आज पुलिस भर्ती का रिजल्ट घोषित हुआ है। बताया जाता है कि मनीष सोनकर के दादा चिंकू प्रसाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में रह चुके हैं और दो साल पहले उनका निधन हो गया था।