Time:
Login Register

गोण्डा न्यूज़ : भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फूले का मनाया गया जयंती समारोह

By tvlnews January 6, 2025
गोण्डा न्यूज़ : भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फूले का मनाया गया जयंती समारोह

गोंडा। सोमवार को एससीएसटी, ओबीसी टीचर्स एवं विशिष्ट कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन गोंडा द्वारा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता


सावित्री फूले जयंती समारोह, कचेहरी स्टेशन क्रासिंग (हृदय नारायन गुरु जी) जिला गोंडा के यहां बड़े धूमधाम से मनाया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता वर्मा, अध्यक्ष, माता सावित्री फाउंडेशन जिला गोंडा, मुख्य अतिथि रमेश विमल, प्रवक्ता टामसन इन्टर


कालेज, विशिष्ट अतिथि नन्द किशोर वर्मा, टैक्स एडवोकेट, (पूर्व सदस्य जिला पंचायत) अध्यक्ष छत्रपति शाहूजी महाराज संस्थान जिला


गोंडा, रामकुमार राव सहित पाटनदीन जी, राम चरन अनुरागी, राधेश्याम भास्कर, किशोरी लाल जी, हृदय नारायन, अनीता बौद्ध


, राधेश्याम सोनकर, राम पाल भास्कर, मनोज कुमार, कमला बौद्ध, शिवचरन बड़े बाबू, नीलम चौधरी, विंध्यवासिनी बौद्ध, रमाकांत जी आदि


लोगों ने अपने विचार रखे और मंच का संचालन बाबू लाल राव जी ने किया।

You May Also Like