गोंडा न्यूज़ : मुजेहना ब्लॉक के सेवानिवृत्त बीडीओ ब्लॉक के सरयू सभागार में विदाई दी गई

जिले के मुजेहना ब्लॉक के सेवानिवृत्त बीडीओ ब्लॉक के सरयू सभागार में विदाई दी गई ,वहीं नवागत का बीडीओ ने पद भार ग्रहण कर लिया इस पर इनका स्वागत किया गया है।
जिले के मुजेहना ब्लॉक में बीस माह तक सेवा देने के बाद बीडीओ राजेन्द्र यादव शुक्रवार को अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए। इस पर ब्लॉक प्रशासन की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां पर सेवा निवृत्त बीडीओ राजेन्द्र के यादव के कार्यकाल को याद करते हुए लोगों की आंखें नम हो गई। यहां पर उन्हें अंग वस्त्र धार्मिक पुस्तक आदि भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।इस दौरान समारोह के बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैय्या के निजी सचिव व मंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी ने संयुक्त रूप से नवागत बीडीओ का स्वागत किया वहीं सेवानिवृत्त का सम्मान करते हुए विदाई दी ।इस दौरान पीडी चंद्रशेखर, डीपीआरओ लालजी दूबे, मनकापुर, बभनजोत,रुपईडीह, सीतापुर जिले के बीडीओ सहित कई ब्लॉक के बीडीओ रहे। अध्यक्ष प्रधान संघ विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिला मंत्री भाजपा चंद्र प्रकाश शुक्ल, मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रधान सालिकराम बारी, सभाजीत पांडेय,ओम प्रकाश पाण्डेय,सचिव अनूप श्रीवास्तव , एपीओ सहित तमाम ब्लॉक कर्मचारी शामिल रहे। कर्मचारियों की ओर से तोहफा दिया गया है।
नवागत बीडीओ ने संभाला कार्यभार, स्वागत
धानेपुर गोंडा।
मुजेहना ब्लॉक के बीडीओ राजेन्द्र यादव शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए।इस पर जिला प्रशासन की ओर से विजय कुमार मिश्र को मुजेहना का बीडीओ बनाया गया है। शुक्रवार को नवागत बीडीओ ने मुजेहना ब्लॉक पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम सहित ब्लॉक के कर्मचारियों ने नवागत बीडीओ का स्वागत किया।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
