इटियाथोक क्षेत्र में एक युवक को घर बुलाकर उसकी हत्या कर शव को मोटरसाइकिल पर लादकर गांव से दूर झाड़ियों में फेंक दिया गया। इस मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। इस पर सपा नेता मसूद आलम खां ने इस जघन्य हत्याकांड से आईजी अमित पाठक को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ की मांग की थी, जिस पर उन्होंने एसपी को अपनी निगरानी में एसओजी से जांच कराने के निर्देश दिए थे। एसओजी टीम हत्या का खुलासा करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।