Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा न्यूज़ : तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत

  • by: news desk
  • 16 March, 2025
गोंडा न्यूज़ : तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत


जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने पलक झपकते ही एक परिवार की खुशियों को बर्बाद कर दिया। अयोध्या गोंडा राजमार्ग पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे में 30 वर्षीय रेखा की तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। जहां खून से लथपथ रेखा का शव हादसे को लेकर डंपर के तेज रफ्तार की गवाही दे रहा था। घटनास्थल देखने से ही स्पष्ट हो रहा था कि डंपर ने रेखा को संभलने का मौका ही नहीं दिया। दर्दनाक हादसे से इलाके के लोग सहम उठे।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव की रहने वाली रेखा की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लौव्वाबीरपुर गांव के मजरे तिवारी पुरवा के रहने वाले गोले पुत्र लौटन ने नवाबगंज पुलिस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनके बेटे शुभकरण की पत्नी रेखा किसी काम से परसापुर गांव गई हुई थी। वहां से वापस घर लौटते वक्त जब वह गोंडा अयोध्या राजमार्ग को पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से आए डंपर ने रौंद दिया। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने रेखा को संभलने का मौका नहीं दिया,वह डंपर के भारी भरकम पहिए के नीचे दब गई। महज कुछ ही सेकंड में रेखा की सांस रुक गई और वह काल के मुंह में समा गई। रेखा के मौत की जानकारी मिलते ही घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।


परिवार के लोग विलाप करने लगे,जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार डंपर के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, आखिर इस तरह की लापरवाही के कारण लोगों की कब तक जान जाती रहेगी। डंपर के तेज रफ्तार चलने पर कब अंकुश लगेगा? इस मामले में नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम भेजने के उपरांत अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन