Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नेपाल विमान हादसे में पांच भारतीयों की मौत: विमान हादसे में गाजीपुर (यूपी ) के चार दोस्तों की मौत, एक बिहार के युवक की गई जान

  • by: news desk
  • 15 January, 2023
नेपाल विमान हादसे में पांच भारतीयों की मौत: विमान हादसे में गाजीपुर (यूपी ) के चार दोस्तों की मौत, एक बिहार के युवक की गई जान

लखनऊ: नेपाल के कास्की जिले के पोखरा में विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मौत हो गई|इस विमान हादसे में पांच भारतीयों की भी मौत हो गई है| पांच में से 4 मृतक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे| मरने वालों में 4 की पहचान- उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर निवासी विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा के रूप में हुई है | ये 4 लोग- गाजीपुर जिले के सिपाह, धरवा और अलावलपुर गांव के रहने वाले थे| 



वहीं एक अन्य की पहचान संजय जायसवाल के रूप में हुई है, जो बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गांव का रहने वाला था| यह खबर पहुंचने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया| ये सभी लोग नेपाल घूमने गए हुए थे और उनमें से एक ने प्लेन क्रैश से ठीक पहले विमान के अंदर से वीडियो बनाया था|



गाजीपुर के CO बलराम ने बताया, "नेपाल विमान हादसे में मरने वाले चार भारतीय गाजीपुर के रहने वाले हैं। जिनमें विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा। उनके परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा|



जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने बताया,''नेपाल में जो विमान हादसा हुआ है उसमें हमारे जनपद के 4 युवक विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा यात्रा कर रहे थे। ये दोस्त थे और वहां घूमने गए थे। हम काठमांडू में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है|



बता दें कि यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया। अब तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है|  दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे| 



नेपाल में विमान “क्रैश” में अब तक 68 लोगों की मौत, सोमवार सुबह फिर शुरू होगा रेस्क्यू अभियान 



विमान हादसे पर नेपाली सरकार ने दुख जताते हुए एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दुर्घटनाग्रस्‍त विमान में 15  विदेशी नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे। इनमेंभारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना, एक ऑस्ट्रेलिया और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे||



येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते समय ये विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा, नेपाल के मशहूर पर्यटक स्थलों में एक है।


Nepal Plane Crash: 5 भारतीयों समेत 72 लोगों को लेकर जा रहा यात्री विमान “क्रैश”, अब तक 68 शव बरामद 


एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांचों भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है| इन पांचों भारतीयों में से चार शुक्रवार , 13 जनवरी को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन