Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'देश की राजनीति फिर से ले रही है करवट': बोले राजेन्द्र चौधरी- सपा के प्रति लोग बड़ी उम्मीदों और भरोसे से देख रहे हैं

  • by: news desk
  • 11 April, 2021
'देश की राजनीति फिर से ले रही है करवट': बोले राजेन्द्र चौधरी- सपा के प्रति लोग बड़ी उम्मीदों और भरोसे से देख रहे हैं

गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि देश की राजनीति फिर से करवट ले रही है। आपातकाल की तरह संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता में गिरावट हो रही है। संविधान प्रदत्त अधिकारों पर संकट छा गया है। ऐसे में अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति लोग बड़ी उम्मीदों और भरोसे से देख रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और उत्तर के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियां एवं विचार ही देश में तरक्की और खुशहाली ला सकते हैं।




चौधरी आज गाजियाबाद के गांधीपार्क स्थित अग्रसेन भवन, डाॅ0 लोहिया नगर में नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा अपने सम्मान में आयोजित आभार-अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप तलवार ने की। डाॅ0 बी.एल.गौड़ और अरूण त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।




 चौधरी ने प्रारम्भ में गाजियाबाद में बितायी अपनी राजनीतिक गतिविधियों को साझा किया। उन्होंने कहा,''आपात काल में बंदी जीवन के साथ 1974 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा गाजियाबाद से भारतीय क्रांति दल का प्रत्याशी बनाए जाने की घटना का स्मरण करते हुए उन्होंने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के अनेक मानवीय और सैद्धांतिक गुणों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के बताये रास्ते पर चलने का ही परिणाम है कि मंत्री बनने के बाद भी मेरी प्राथमिकता में ईमानदारी और जनसेवा ही रही।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन