Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का मामला: LNJP हॉस्पिटल के पास से उम्मेद पहलवान को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 19 June, 2021
गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का मामला: LNJP हॉस्पिटल के पास से उम्मेद पहलवान को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद/नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| उसे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है| 



गाजियाबाद के SSP अमित पाठक ने कहा,'गाजियाबाद पुलिस की एक टीम ने उम्मेद पहलवान नाम के एक शख्स की गिरफ़्तारी दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास से की है। उसे गाजियाबाद लाया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी|



मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग की पिटाई मामले में FIR दर्ज होने के बाद से ही उम्मेद फरार था| पुलिस के अनुसार,उम्मेद ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ एक फेसबुक लाइव किया था जिसमें आपसी रंजिश से जुड़े मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई थी|



SSP अमित पाठक ने बताया,''हम उम्मेद पहलवान को गाजियाबाद ला रहे हैं और गहन पूछताछ करेंगे। तथ्यों के आधार पर हम मामले की आगे जांच करेंगे| बुजुर्ग व्यक्ति को पीटने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक को प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है|



गाजियाबाद के SSP पाठक ने बताया,''सभी आरोपियों ने घटना के समय की पुष्टि की है। उन्होंने जो स्क्वेंस बताया है, वह मेल खाता है। जैसा कि हमने पहले उल्लेख किया है, आदमी की पिटाई में शामिल सभी आरोपी उसे जानते हैं| घटना मुख्य आरोपी परवेज गुर्जर के घर की है। हमने उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है|




आपको बता दें कि गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक एक बुजुर्ग की पिटाई कर रहे थे| इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर गलत तरीके से इसे सांप्रदायिक रंग दिया है| पुलिस ने अबतक इस मामले में ट्विटर समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है|गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, बीते 5 जून को तावीज को लेकर विवाद के बाद मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई की गई थी और उसकी दाढ़ी काट ली गई थी|




मामले में 7 जून को एफआईआर दर्ज किया गया था। इसके बाद स्थानीय एसपी नेता उम्मेद पहलवान ने अब्दुस समद को लेकर फेसबुक लाइव किया था और कथित तौर पर उन्मादी भाषण दिया था, जिसके इलाके में शांति भंग की आशंका बढ़ गई थी| मामले में पुलिस ने मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर, आरिफ, आदिल, मुशाहिद समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है| हालांकि प्रवेश गुर्जर को जमानत मिल चुकी है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन