Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अब गुजरात में आपकी आख़री सरकार के सिर्फ़ 15 महीने बचे, इस बचे हुए समय का सदुपयोग जनता की भलाई के लिए करें, लूटने में नहीं: हार्दिक पटेल की बीजेपी से अपील

  • by: news desk
  • 16 September, 2021
अब गुजरात में आपकी आख़री सरकार के सिर्फ़ 15 महीने बचे, इस बचे हुए समय का सदुपयोग जनता की भलाई के लिए करें, लूटने में नहीं: हार्दिक पटेल की बीजेपी से अपील

गांधीनगर:गुजरात (Gujarat) में नव गठित भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) मंत्रिपरिषद का आज विस्तार हुआ| गांधीनगर में स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण कराई। 24 मंत्रियों ने शपथ ली है| शपथ ग्रहण के बाद गुजरात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों शुभकामनाएँ दी। पटेल ने कहा कि,गुजरात सरकार में शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रीगणों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। एक अंतिम निवेदन भाजपा के हर नेता से करना चाहता हूँ की, माना अब गुजरात में आपकी आख़री सरकार के सिर्फ़ 15 महीने बचे हैं। इस बचे हुए समय का सदुपयोग जनता की भलाई के लिए करें ना की उन्हें लूटने में समय बर्बाद करे।



गुजरात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा,'' मैं आशा करता हूं कि बचे हुए समय में अब आप सभी युवाओं, गरीबों, किसानों और महिलाओं के हितों के लिए कार्य करेंगे। 



पटेल ने कहा,''आप सभी माननीयों के लिए सबसे बड़ी सीख आपके पुराने साथी, सभी पूर्व मंत्रीगण एवं पूर्व मुख्यमंत्री जी हैं। पिछले 4 साल की भाजपा सरकार के पापों और विशेष तौर से कोरोनाकाल में गुजरात सरकार की लापरवाही से हुई 3 लाख से अधिक लोगों की मौतों की वजह से, इन मृतकों के परिजनों के श्राप के कारण इन सभी मंत्रियों का पत्ता कट गया।



हार्दिक पटेल ने कहा,''एक अंतिम निवेदन भाजपा के हर नेता से करना चाहता हूँ कि, माना अब गुजरात में आपकी आखिरी सरकार के सिर्फ 15 महीने बचे हैं। इस बचे हुए समय का सदुपयोग जनता की भलाई के लिए करें ना कि उन्हें लूटने में समय बर्बाद करें।




गौरतलब है कि,''गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवब्रत ने सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई| शपथ लेने वालों में सबसे पहला नाम विधान सभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी का नाम शामिल है|  24 मंत्रियों ने शपथ ली है.. जिनमें 10 कैबिनेट दर्ज के मंत्री शामिल हैं| जबकि 14 को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है| 




गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली है| उनकी जगह अब निमा आचार्य विधान सभा की नई स्पीकर होंगीं| नए मंत्रिमंडल में कोई पुराना मंत्री नहीं है.. यहां तक की पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की भी छुट्टी कर दी गई है|




विजय रूपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है..नई मंत्रिपरिषद में 10 कैबिनेट और 14 राज्यमंत्री बनाए गए हैं| सबसे ज्यादा सौराष्ट्र से 8,  दक्षिण गुजरात से 7, मध्य गुजरात से 6 और  उत्तरी गुजरात से  3 मंत्री बनाए गए हैं|



गुजरात की नई मंत्रिपरिषद में  राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश मोदी,  राघव पटेल,  उदय सिंह चव्हाण, मोहनलाल देसाई, किरीट राणा, गणेश पटेल और प्रदीप परमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि हर्ष सांघवी, जगदीश ईश्वर, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील, मुकेश पटेल, निमिषा बेन, अरविंद रैयाणी, कुबेर ढिंडोर, कीर्ति वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, राघव मकवाणा, विनोद मरोडिया और देवा भाई मालव राज्यमंत्री बनाए गए हैं.






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन