Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म जया का फर्स्ट लुक आउट, माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे दिखे नए अंदाज में

  • by: news desk
  • 11 December, 2023
निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म जया का फर्स्ट लुक आउट, माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे दिखे नए अंदाज में

एक बार फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी सिनेमा जगत में धमाल मचाने को तैयार खड़ी है। निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव स्टारर भोजपुरी जया का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। जिसमें माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे नजर आ रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ इसके टीजर की रिलीजिंग डेट को भी घोषणा की गई है। कल यानी कि 12 दिसंबर को जया का टीजर रिलीज किया जाएगा। जिसकी घोषणा निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम की है। फिल्म के फर्स्ट लुक में नदी घाट जलती हुई चिता, मंदिर और कुछ लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें माही श्रीवास्तव जलती हुई चिता को अपने हाथ मे पकड़े बांस से सही कर रही है। वही पास में बैठे दया शंकर पांडे देहाती लुक में दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह से पूरे पोस्टर को ग्रे शेड दिया गया उससे ये प्रतीत होता है कि फिल्म बहुत ही ज्यादा इंटेंससिटी के साथ बनाई गई है। वही माही का नए लुक में नया हेयरस्टाइल सोने पर सुहागा जैसे लग रहा है। जया के फर्स्ट लुक में माही श्रीवास्तव को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म माही के कैरियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है।



इस फिल्म में माही का किरदार बहुत ही स्ट्रॉग होने वाला है। वही इसमें सत्यमेव जयते, हसीन दिलरुबा, गुलाम, लगान, गंगाजल, स्वदेश जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता दयाशंकर पांडेय भी नजर आने वाले हैं। जिन्होंने सिनेमा जगत में अपना अमूल योगदान दिया है। वे जया में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रहे हैं।  उनका भोजपुरी फिल्म जया में होना इसके हिट होने की पूरी गारंटी है। फिल्म में दयाशंकर अपने अभिनय से दर्शकों को एक बार फिर से मंत्र मुग्ध करने वाले हैं। फिलहाल फिल्म की कहानी क्या होने वाली है इसके बारे में निर्माता द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।


वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं वही इसके निर्देशन की भागदौड़ धीरू ठाकुर ने संभाल रखी हैं। वही फिल्म को अपने एक अलग विजन के साथ डीओपी समीर सय्यद फिल्माने वाले हैं। और फिल्म का लेखन की जिम्मेदारी एक्टर और राइटर धर्मेंद्र सिंह ने ले रखी है। फिल्म के लिरिक्स समीर सय्यद ने लिखे हैं। वही फिल्म का म्यूजिक साहिल खान एंड धीरू यादव,लिरिक्स शकील आज़मी,  एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एडिटर सनी सिंह, डीआई निमेष चौधरी, बैकग्राउंड म्यूजिक एसएस ब्रदर, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, वीएफएक्स सोनू मधेसिया,सिंक साउंड शत्रुघ्न सिंह,एसोसिएट डिरेक्टर सतीश दुबे, आर्ट सिकंदर विश्कर्मा एंड चंदन आर्ट, प्रोडक्शन जुबेर शाह, स्टिल फोटोग्राफर पंकज सक्सेना,पब्लिसिटी डिजाइन सागर सिन्हा हैं।

फिल्म में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन