Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

फिरोजाबाद: मटसेना में व्यापारी से हुई लूटकांड का खुलासा, अन्तर्जनपदीय गैंग का सरग़ना समेत 3 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, दो फरार

  • by: news desk
  • 14 April, 2021
फिरोजाबाद: मटसेना में व्यापारी से हुई लूटकांड का खुलासा, अन्तर्जनपदीय गैंग का सरग़ना समेत 3 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, दो फरार

गैंग के सरगना राहुल उर्फ टौंटा द्वारा पूर्व में भी लूट और अपहरण की कई घटनाओं को दिया गया है अंजाम

● शातिर लुटेरों पर पूर्व में भी दर्ज है 02 दर्जन से अधिक अभियोग

● जसराना पेट्रोल पंप से लूट की घटना की थी योजना

● पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा।

शिकोहाबाद क्षेत्र में बेकरी मालिक से की गयी लुट को भी स्वीकारा



फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मटसैना क्षेत्र में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा|  फिरोजाबाद पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए अन्तर्जनपदीय गैंग के सरग़ना राहुल यादव उर्फ़ राहुल टोंटा समेत 3 कुख्यात लुटेरों को मुठभेड़ में  गिरफ्तार कर लिया है| लूटा गया माल व भारी संख्या में अवैध तमंचा/कारतूस बरामद|




 फिरोजाबाद पुलिस ने बताया,''दिनांक 29.01.2021 को शाम के समय अशोक कुमार शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी शेरपुर थाना मटसैना , जलालपुर स्थित अपनी दुकान बन्द कर अपने घर वापस जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा जलालपुर से निकलते ही उक्त कपड़ा व्यापारी से उनका बहीखातों से भरा थैला व 12,000/- रू0 लूट लिये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना मटसैना पर मु0अ0सं0 23/2021 धारा 392/385 भादवि पंजीकृत हुआ था। दिनांक 16.02.2021 को शाम के समय बेकरी फैक्ट्री एटा चौराहा शिकोहाबाद के मालिक शीलेन्द्र सिहं के ऑफिस से 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा 150000/- रु0 लूट लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 106/2021 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ था।




पुलिस ने बताया, घटनाओं का गम्भीरता से तत्काल संज्ञान लेते हुए एस0टी0एस0 व थाना मटसेना की एक संयुक्त टीम गठित कर घटना के जल्द से जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। 




घटना के खुलासे के लिए एस0टी0एस0 टीम व थाना मटसेना पलिस द्वारा व्यापारी से की गयी लूट व लूट में गये दस्तावेजों को वापस किये जाने के एवज में शातिर लुटेरे अज्ञात लोगों की आईडी से लिये गये सिम का प्रयोग कर रुपयों की मांग कर रहे थे जिस कारण पुलिस टीम द्वारा पकडना सम्भव नहीं हो पा रहा था, लेकिन दिनांक 13.04.2021 को जब लुटेरे लालच में आकर वादी से पैसे लेने हेतु दतावली अन्डरपास आये उसी समय पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त लुटेरों को दबोचने का प्रयास किया तो उनके द्वारा अवैध तमन्चों से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में लिया गया|




पुलिस ने बताया,'' तलाशी लिये जाने पर लूटे गये दस्तावेज व अवैध असलाह बरामद करते हुए पूछताछ किये जाने पर गैग के सरगना राहल यादव उर्फ टोटा द्वारा बताया गया कि लगभग 2.5 माह पर्व जलालपर से शेरपर जाने वाले रास्ते पर शंकर उर्फ शंकरिया की मुखबिरी पर हमने कपड़ा व्यापारी से लूट की घटना को अन्जाम दिया था, अन्य घटना को स्वागीकार करते हुए दिनांक 16.02.2021 को एटा चौराहा शिकोहाबाद पर बेकरी मालिक से भी की गयी लूट को मेरे अन्य साथी जितेन्द्र उर्फ जन्त्री, शंकर उर्फ शंकरिया व उपेन्द्र पुत्र धनीराम के साथ मिलकर अन्जाम दिया गया था व आज भी मेरे व मेरे अन्य साथियों द्वारा जसराना पैट्रोल पम्प से लूट करने की योजना थी जिससे पहले ही पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त घटनाओं में लिप्स 20000/- रु0 का इनामी शंकर उर्फ शंकरिया पूर्व में थाना मक्खनपुर में बैंक आफ बडौदा के कर्मचारी से हुयी लूट में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।



गिरफ्तार अभियुक्तः

1. राहुल यादव पुत्र रामवीर सिहं निवासी सिकन्दरपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद। 

2. सोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी इन्दरगढ थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद।

3. रिन्कू यादव पुत्र मान सिहं निवासी नगला अमर सिहं थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद।


वॉछित अभियुक्तः

1. जितेन्द्र उर्फ जन्त्राीपुत्र नत्थीलाल निवासी मोहल्ला खेङा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद। 

2. उपेन्द्र पुत्र धनीराम निवासी नगला जईया थाना एका जनपद फिरोजाबाद।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन