Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

इटावा: विपक्षियों को फसाने के लिए फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमले की साजिश रचने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

  • by: news desk
  • 04 June, 2021
इटावा: विपक्षियों को फसाने के लिए फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमले की साजिश रचने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

इटावा:  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में विपक्षियों को फसाने के लिए फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमले की साजिश रचने वाले आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। SSP इटावा के निर्देशन में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही|



दिनांक 01.06.2021 की रात्रि को थाना इकदिल पुलिस को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत पक्काबाग स्थित सलीम दवाखाना के नजदीक कुछ लोगों द्वारा एक युवक के गोली मारकर घायल कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच शुरू की गई तथा घायल के पिता की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 161/21 धारा 323,504,307 भादवि बनाम अजय राजपूत आदि 03 नफर अभियुक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।




उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना इकदिल पुलिस से टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही थी । इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस द्वारा इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्रकरण के अनावरण हेतु जांच शुरू की गई जिसमें पुलिस टीम को साक्ष्यों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना संदिग्ध प्रतीत हुई एवं पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में और अधिक गहनता से जांच की गई। जांचोपरांत घटना पूर्ण रूप से संदिग्ध पायी गयी तथा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की गई। जिनकी गिरफ्तारी हेत पलिस टीम द्वारा निरंतर दबिश दी जाने लगी।




इसी क्रम में दिनांक  3-4 मई की रात्रि को थाना इकदिल पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में अवैध असलहा सहित अपने विपक्षीयों को फंसाने के लिए रची गयी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया,''पुलिस टीम को देखकर चारों व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया पुलिस से अपने आप को घिरता हुआ देखकर उनमें से एक व्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध असलहा से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए चारों व्यक्तियों की घेराबंदी करते हुए पीछा कर पकड लिया गया। 



पुलिस द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस व बरामद किये गये पुलिस टीम द्वारा जिसका लाइसेंस मांगने पर पकडे गये व्यक्ति लाइसेंस दिखाने में असर्मथ रहे।




 पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अंकित यादव उर्फ नितिन उर्फ फौजी ने पक्काबाग पर हुई गोलीकांड की घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 25.05.2021 को घायल सत्यम तोमर का अजय राजपूत एवं उसके भाइयों के साथ मोबाइल के रूपयों के लेनदेन को लेकर आपस में झगडा हुआ था जिसका बदला लेने के लिए सत्यम द्वारा हम लोगों के साथ योजना बनाकर अजय व उसके भाइयों को झूठे मुकदमें में फंसाने के लिए अपने ऊपर जानलेवा हमले की साजिश रची गई तथा पुलिस को गुमराह करने एवं घटना की सत्यता प्रमाणित कराने के उद्देश्य से सत्यम द्वारा सीसीटीवी कैमरे के सामने होकर भागने एंव हम लोगों द्वारा उसका पीछा करने का षडयंत्र रचा गया व कुछ दूर आगे चलकर हम लोगों द्वारा योजना के अनुसार सत्यम के पैर की खाल को पकडकर गोली मार दी गई तथा सत्यम के परिजनो को घर जाकर अजय व उसके भाइयों के द्वारा गोली मारने की झूठी सूचना दी गई व परिजनों द्वारा सत्यम से गोली मारने के बारे में पूछने पर उसके द्वारा भी अजय व उसके भाइयो द्वारा गोली मारने की बात बताई |




पुलिस ने बताया,''साथी ही अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि पुलिस को घटना के बारे में जानकारी होने पर अपने बचाव एवं पुलिस से बचकर भागने के लिए हम लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई| घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग में विवेचना के क्रम में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 161/21 धारा 323,504,307 भादवि बनाम अजय, शिवम, कपिल की संलिप्तता न पाये जाने पर उनका नाम हटाकर उपरोक्त धाराओ का लोप करते हुए मु0अ0सं0 161/21 में धारा 388,120 बी भादवि बनाम सत्यम, अंकित यादव, आरजू, विकास, रीसू ठाकुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।




गिरफ्तार अभियुक्त

1. अंकित यादव उर्फ नितिन उर्फ फौजी पुत्र रामचन्द्र निवासी ब्रह्मनगर कालोनी थाना कोतवाली जनपद इटावा 

2. आरजू पुत्र बलजीत सिंह निवासी जयभारत कालोनी थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा 

3. विकास पुत्र शिवकुमार राजपूत निवासी उपरोक्त।

4. रीशू ठाकुर पुत्र रामभान सिंह भदौरिया निवासी साई बिहार कालोनी थाना कोतवाली इटावा 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन