Time:
Login Register

इटावा न्यूज़ - कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार डिवाइडर से टकराई, 9 लोग हुए घायल

By tvlnews February 25, 2025 0 Views
इटावा न्यूज़ - कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार डिवाइडर से टकराई, 9 लोग हुए घायल


कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार डिवाइडर से टक**राई, 9 लोग हुए घा**यल, इटावा में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई,  जिसमें 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, कार का टायर फटने से हादसे का शिकार हुए लोग


नेशनल हाईवे 2 सुनवर्षा रजवहा की पुलिया के पास का है,  यहां सोमवार को एक परिवार एक कार में सवार होकर कुंभ से दर्शन कर वापस अपने घर जा रहा था,  तभी अचानक से कार का अगला टायर फट गया जिसके बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार दुर्घटना का शिकार हो गई, सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां कार में मौजूद लोगों को बाहर निकाला और उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया, राजस्थान का रहने वाला परिवार, राजस्थान के डीन जिले के कामा नगर पंचायत का रहने वाला है, परिवार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने गया हुआ था और सोमवार को वापस आते समय उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में पूर्व चेयरमेन विजेंद्र लोला, नीरू, विमला, बबीता, मूर्ति, चालक रमेश चंद्र, दीपक शर्मा और मनोज लाल शर्मा घायल हो गए।



Share:

You May Also Like