Time:
Login Register

Oscars 2023: RRR ने रचा इतिहास, “नाटू नाटू” गाना 'Best Original Song' कैटिगरी में ऑस्कर के लिए नामांकित

By tvlnews January 24, 2023
Oscars 2023:  RRR ने रचा इतिहास,  “नाटू नाटू” गाना 'Best Original Song' कैटिगरी में ऑस्कर के लिए नामांकित

Oscars 2023 Nominations: RRR का 'नाटू नाटू' मूल गीत श्रेणी में Oscars2023 के लिए आधिकारिक रूप से नामांकित हुआ। ऑस्कर 2023 के लिए मंगलवार (24 जनवरी) को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आधिकारिक रूप से नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई। 



एसएस राजामौली की RRR ने 95वें एकेडमी अवार्ड्स में इतिहास रच दिया है। RRR के गाने ''नाटू नाटू'' ने सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में नामांकन हासिल किया। इसकी घोषणा मंगलवार को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स से एलिसन विलियम्स और रिज अहमद ने की।



बता दें, दक्षिण भारतीय  सिनेमा की फिल्म RRR ने दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोरी हुई हैं| बीते दिनों इस फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा था|



 इस गाने के लिए म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी को इस ऐतिहासिक पुरस्कार के नवाजा गया था| गाना नाटू-नाटू तेलुगू में लिखा गया था, लेकिन बाद में इसे हिंदी के लिए 'नाचो नाचो' के नाम से लिखकर कम्पोज किया गया था|



इस फिल्म को 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' की दो कैटेगरी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के लिए नामांकन मिला था| बाद में यह फिल्म एक पुरस्कार जीतने में कामयाब हुई थी|

You May Also Like