नई दिल्ली: UPSC ने 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए। इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की।वहीं, चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा रहीं हैं। असम के नागांव के रहने वाले मयूर हजारिका ने पांचवीं रैंक हासिल की.
यूपीएससी 2022 में पांचवीं रैंक हासिल करने पर मयूर हजारिका ने कहा कि मुझे इतने अच्छे नतीजे की उम्मीद नहीं थी, मैं इससे संतुष्ट हूं। मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा(इंडियन फॉरेन सर्विस) है.
मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था। जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी: यूपीएससी 2022 में टॉप करने वाली इशिता किशोर, ग्रेटर नोएडा
मैंने घर पर रहकर पढ़ाई की। मैं रात में 9 बजे से सुबह 9 बजे तक पढ़ती थी क्योंकि उस समय कोई बाधा नहीं आती थी, बहुत शांति रहती थी: यूपीएससी 2022 में दूसरी रैंक हासिल करने वाली गरिमा लोहिया, बक्सर
मैं लोगों को कहना चाहूंगी कि इस परीक्षा(यूपीएससी) में बहुत परिश्रम चाहिए होता है लेकिन हर इंसान में इसे पास करने की क्षमता होती है। सब्र और मेहनत से कोई भी परीक्षा पास हो सकती है: यूपीएससी में 11वीं रैंक हासिल करने वाली प्रसंजीत कौर, श्रीनगर