बॉर्डर 2 में रियल लाइफ हीरो शेखो के किरदार में दिखेंगे दिलजीत दोसांझ

देशभक्ति की फिल्म बॉर्डर 2 की शुटिंग शुरू हो गई हैं। अभी झांसी में इस वॉर ड्रामा फिल्म की शुटिंग चल रही हैं। देशभक्ति की इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में दिखेंगे। सनी देओल और वरुण धवन ने फिल्म की शुटिंग शुरू कर दी हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से वरुण धवन ने तस्वीर शेयर करी थी। तस्वीर में सनी के साथ वरुण ने टैंक पर बैठकर पोज दिया था। वही दिलजीत दोसांझ ने अभीतक बॉर्डर 2 की शुटिंग शुरू नहीं की हैं। लेकिन दिलजीत के किरदार को लेकर एक बड़ा अपडेट आया हैं।
बीते साल चमकीला में दिलजीत ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था। लोगों ने इस किरदार में दिलजीत को बहुत पसंद किया था। वही इसबार दिलजीत बॉर्डर 2 में रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाएंगे। बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ भारतीय वायु सेना अधिकारी और मरणोपरांत परमवीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभाएंगे। बता दे रियल लाइफ हीरो निर्मल जीत सिंह सेखों 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान, श्रीनगर एयरबेस की अकेले रक्षा करते हुए पाकिस्तानी वायु सेना के हवाई हमले में शहीद हो गए थे।
You May Also Like

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब हुई और आसान, भारत सरकार ने बस्तीवासियों के लिए दी नई सौगात।

Top Mental Health SEO Services for Therapists & Professionals in 2025

Best Medical Website Design & Healthcare Website Development Services in 2025

Best Healthcare SEO Services in India: Rank Your Clinic or Hospital with Experts in 2025

How to Get More Views on Instagram Reels in 2025: 11 Proven Tips That Actually Work
