भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री खुशबू यादव का जन्मदिन इस बार काफी यादगार बन गया। उनका जन्मदिन फिल्म निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन ने निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म 'अर्धांगिनी 2' की शूटिंग के सेट पर फिल्म के हीरो सूरज सम्राट, देवेन्द्र कुमार और हीरोइन तनुश्री के साथ मिलकर खास बना दिया है। साथ ही साथ फिल्म की पूरी टीम ने धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ खुशबू यादव का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्म 'अर्धांगिनी 2' के निर्माता, निर्देशक, हीरो, हीरोइन सहित सभी कलाकार और फिल्म की पूरी यूनिट मौजूद रही। सब ने एक साथ हैप्पी बर्थडे टू यू बोलकर के काटा और फुल मस्ती और धमाल मचाया। फिल्म के सेट पर ढ़ेर सारा प्यार, आशीर्वाद पाकर खुशबू यादव खुशी से झूम उठीं और उनकी आंखें पुलकित हो गई। उन्होंने सभी को धन्यवाद तहेदिल से दिया।
गौरतलब है कि अभिनेत्री खुशबू यादव का जन्मदिन इस बार बहुत ही खास बन गया है। उनके बर्थडे के शुभ दिन पर उनके सगे-संबन्धियों, करीबी मित्रों तथा शुभचिंतकों का बधाई व शुभकामनाएं देने का दिन रात ताँता लगा रहा। फ़ोन पर कॉल व मैसेज करके दिन रात व्हाट्सप्प पर व सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। चूँकि वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिंव रहती हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग की तादाद काफी है। इसलिए उनके पास रात दिन भर बधाईयों का ताँता लगा रहा।
बता दें कि पीआरएस फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही की सूरज सम्राट, देवेन्द्र कुमार, तनु श्री स्टारर भोजपुरी फिल्म 'अर्धांगिनी 2' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला खलीलाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर नीलू गौतम हैं, जो बिग लेवल पर संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रही हैं। निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन हैं, जो बहुत ही उम्दा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक रामचन्द्र सिंह, डीओपी प्रमोद पांडेय और संगीतकार अनुज तिवारी हैं।