देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दो दिन पहले हुई चेन स्नेचिंग की वारदात के मामले के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गये है। थाना सलेमपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ,11 जुलाई, 2022 को थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत सोहनाग मोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से कुछ अज्ञात चैन स्नैचरों द्वारा एक महिला का चैन स्नैचिंग किया गया था| जिसकी शिकायत महिला के परिजनो ने पुलिस से की थी।वादी कुन्दन कुमार पुत्र मनोज कमार निवासी सोहनाग रोड के तहरीर के आधार पर थाना सलेमपर पर मामला दर्ज किया गया|
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव थाना सलेमपुर मय हमराहीयान दिग्धेश्वर नाथ मन्दिर से मुखबीर की सूचना पर दो मोटरसाईकिल चालको को गिरफ्तार किया गया।
पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम पता पूछने पर क्रमशः अभय कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तुलसी शर्मा निवासी ग्राम अनवल देउरिया थाना कोपा जिला छपरा बिहार तथा उत्तम कुमार चौधरी पुत्र उमाशंकर चौधरी निवासी कोझिया टडवा थाना कोपा जिला छपरा बिहार बताया। जमा तलाशी से उनके पास से 01 अदद चैन पीली धातु की, 25700/- रूपये कैश तथा दो अदद एन्ड्राइड मोबाईल व 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग छपरा सिवान बिहार से चलकर देवरिया रेलवे स्टेशन के पास के0पी0 होटल मे रुके थे व वही से मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट बदल कर देवरिया शहर में चैन स्नौचिंग की घटना कारित करते थे। जो चैन हम लोगों के पास है | वह ,11 जुलाई, 2022 को थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत सोहनागमोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से एक महिला से स्नैचिंग किए थे तथा जो रुपये हैं वह अन्य स्नैचिंग के माल को बेचकर मिले हैं।
पुलिस ने बताया,''सलेमपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास 01 अदद चैन पीली धातु की, 25700/- रूपये कैश तथा दो अदद एन्ड्राइड मोबाईल व 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/22 धारा 392/323/506 आई०पी0सी0 का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. अभय कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तुलसी शर्मा निवासी ग्राम अनवल देउरिया थाना कोपा जिला छपरा बिहार ।
2. उत्तम कुमार चौधरी पुत्र उमाशंकर चौधरी निवासी कोझिया टडवा थाना कोपा जिला छपरा बिहार ।