Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लव मैरिज से नाराज परिजनों ने बहू के साथ की दरिंदगी: रस्सी से बांध बेरहमी से पीटा.. प्राइवेट पार्ट में 'डाला' रॉड और डंडा, पीड़िता का पति बोला- चाचा बीजेपी नेता हैं इसलिए कोई कार्रवाई नहीं...

  • by: news desk
  • 22 July, 2022
लव मैरिज से नाराज परिजनों ने बहू के साथ की दरिंदगी: रस्सी से बांध बेरहमी से पीटा.. प्राइवेट पार्ट में 'डाला' रॉड और डंडा, पीड़िता का पति बोला- चाचा बीजेपी नेता हैं इसलिए कोई कार्रवाई नहीं...

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां प्रेम विवाह के चलते महिला को ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा। लव मैरिज से नाराज ससुराल वालों ने महिला को रस्सी से बांधकर रॉड- डंडे-से बेरहमी से पिटाई कर दी| ससुराल वाले यही नहीं रुके...बेरहमी से पिटाई के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड और डंडा डाल दिया और उसे जान से मारने की पूरी कोशिश की| 



पीड़िता खुन निकलने से बेहोश हो गई| आरोपी महिला को अधमरा छोड़कर चले गए, जिसके बाद बेहोश हालात में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| फिलहाल, महिला का इलाज चल रहा है| घटना मंगलवार/बुधवार/ रात की है|  पीड़िता के पति के मुताबिक, उसके घर वाले कई बार बेरहमी से पिटाई कर चुके है| वह इसकी शिकायत से पुलिस भी की लेकिन उसके चाचा BJP नेता, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती|



बता दें कि, पूरा मामला देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बेरूआर घाट का है| सतीश कुमार सिंह ने आठ साल पहले दिल्ली में मोनिका से शादी की थी|  बस यहीं से विवाद शुरू हो गया| युवक के घरवालों ने दूसरी जाति की होने के कारण बहू को कभी स्वीकार ही नहीं किया, और लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे| दोनों की एक छह साल की एक बेटी भी है, लेकिन 19 जुलाई को परिजनों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं, और उसे मारने पर उतारू हो गए| फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|



होश में आने के बाद गुरुवार को पीड़िता ने बताया, "हम लोग सो रहे थे कि तभी ससुराल वालों की तरफ से 6-7 लोग आए और मुझे रस्सी से बांधकर मारने लगे। उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट में रॉड और डंडा भी डाला।" 



पीड़िता के पति ने बताया,''मेरे परिवार को मेरी पत्नी की छोटी जाति से दिक़्कत है। उन्होंने कई बार ऐसा किया है। मैंने किसी तरह अपनी बच्ची को बचाया और पुलिस बुलाई। मेरी पत्नी खुन निकलने से बेहोश थी। कई बार शिकायत की लेकिन गिरफ़्तारी नहीं हुई क्योंकि मेरे चाचा BJP किसान मोर्चा में मंडल अध्यक्ष हैं|



देवरिया के SP संकल्प शर्मा ने बताया,एक पीड़िता द्वारा अपने ही परिवारजनों सास-ससुर, देवर-ननद इत्यादी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संदर्भ में मदनपुर थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और विवेचना चल रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी|




पीड़िता के पति सतीश कुमार सिंह ने मदनपुर थाने में पुलिस को दी शिकायत में कहा है,'' 19 जुलाई को को रात मे मै मेरी पत्नी मोनिका चौहान व मेरी बेटी श्रेया घर के छत पर सो रहे थे। तभी अचानक रात्रि लगभग 02:30 बजे अभिषेक सिंह पुत्र उमेश सिंह, हरिनरायन सिंह व उमेश सिंह पुत्रगण कैलाश सिंह, बिन्दु देवी पत्नी उमेश सिंह, रीना देवी पत्नी हरिनरायन सिंह, अनुराधा सिंह पुत्री उमेश सिंह, गोल्डी सिंह पुत्री हरिनरायन सिंह, इन्द्रजीत सिंह पुत्र अज्ञात, शेषनाथ सिंह पुत्र अज्ञात (निवासीगण ग्राम-नकईल)  अपने हाथ में लाठी, डण्डा, चाकू , लोहे की राड, गड़ासा लेकर मुझे मेरी पत्नी व बेटी को जान से मारने के इरादे से एक राय व गोलबन्द होकर आये | 




सतीश कुमार सिंह ने आगे कहा,''मेरी पत्नी के मुँह बाँध दिये तथा रस्सी से हाथ पैर-बाँध दिये | छत के दूसरे किनारे ले जाकर जान मारने की नियत से अभिषेक अपने हाथ में लिये लाठी से मारना शुरू कर दिया| हरिनरायन ने चाकू से पेट में तथा शरीर के कई और हिस्से पर वार करने लगा |



 बिन्दू देवी व रीना देवी डण्डा लात, मुक्का थप्पड़ से मारना शुरू कर दिये। बिन्दू व अनुराधा रस्सी से गला दबा कर जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। दूसरी तरफ मुझे जितेन्द्र सिंह जान से मारने की नियत से मुझ पर राड से हमला कर दिया और शेषनाथ सिंह तथा इन्द्रजीत सिंह लाठी, डण्डा तथा चाकू से मारना शुरू कर दिया और उमेश सिंह व गोल्डी दोनो ने मिलकर तकिया मेरे मुँह पर रख कर जान मारने की नियत से जोर से दबा रखा था तथा मुझे लात, मुक्का, थप्पड़ से भी मारे। 



मैं किसी तरह बचकर अपने बेटी श्रेया को लकर छत से कूद कर भागा। मै किनारे भाग कर पुलिस को 112 नम्बर पर सूचना दिया। पुलिस आयी, पुलिस को आते देख सभी मुल्जिमान जान से मारने की धमकी देते हए भागने लगे। भागने से पहले अभिषेक ने मेरी पत्नी मोनिका चौहान के निचले प्राईवेट पार्ट में डण्डा घुसा दिया और भाग गया। पुलिस आयी तथा एम्बुलेंस बुलाकर मेरी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूद्रपुर ले गयी जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिये। जहाँ मेरी पत्नी इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती है। 




Image












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन