नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हिट-रन एंड ड्रैग का मामला सामने आया है| एक वायरल वीडियो में दिल्ली में एक कैब ड्राइवर के शव को कार द्वारा घसीटते हुए दिखाया गया है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के पास NH-48 पर लुटेरों के एक ग्रुप ने कैब ड्राइवर पर हमला कर उसकी टैक्सी को लेकर फरार होने लगे। जब कैब ड्राइवर ने विरोध किया तो लुटेरों ने ड्राइवर को टक्कर मार दी, जिसके चलते ड्राइवर कैब में ही फंस गया। लुटेरों ने कार दौड़ाई और 500 मीटर से अधिक दूर तक ड्राइवर को घसीटते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है|
दिल्ली पुलिस ने बताया,''10 अक्टूबर को NH8 के सर्विस रोड के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था, पुरुष के शरीर पर चोट के निशान भी थे। व्यक्ति की पहचान टैक्सी ड्राइवर बिजेंद्र के रूप में की गई, जो हरियाणा के फ़रीदाबाद में रहता था। आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है|