नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कल यानी शनिवार (27 जुलाई) को एक आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर (Rau's IAS Study Circle) के बाढ़ग्रस्त बेसमेंट में फंसने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीँ, कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु पर छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस बीच, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसे “बख्शा नहीं जाएगा”। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा…।”
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई। शुरुआत में एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग द्वारा बचाव अभियान के दौरान एक छात्रा का शव बरामद किया गया। कुछ घंटों बाद दो अन्य छात्राओं के शव भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि जब कोचिंग सेंटर में बाढ़ आई, तब वहां करीब 30 छात्राएं थीं। उनमें से 13 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य मौके से भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन विभाग को शनिवार शाम करीब 7 बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर में जलभराव की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने छात्रों की मौत के मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा, "खोज और बचाव अभियान के समापन पर 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।"
इस बीच, तीन छात्रों के शव बरामद होने के बाद छात्रों के एक समूह ने घटनास्थल पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आज रविवार (28 जुलाई) की सुबह छात्र 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाते देखे गए। एक छात्र के अनुसार, बारिश होने पर 10 मिनट के भीतर ही सेंटर में पानी भर जाता है। छात्र ने कहा, "कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 80 फीसदी लाइब्रेरी हैं...एमसीडी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।"
हालांकि, पुलिस ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे बचाव अभियान में बाधा आएगी। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, "मैं छात्र समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे यहां न आएं और बचाव सेवाओं में बाधा न डालें। हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन यहां मौके पर आना समाधान नहीं है। इससे बचाव सेवाएं बाधित होंगी।"
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी ने जोर देकर कहा कि पुलिस इस दुखद घटना में सच्चाई का पता लगाने के लिए दृढ़ है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा, "हमने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए। हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
मृतक छात्र केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे
दिल्ली पुलिस ने आज रविवार को बताया कि कल यानी शनिवार को इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से जान गंवाने वाले तीन छात्र केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे। सभी शवों को RML शवगृह भेज दिया गया है|
कोचिंग संस्थान , इमारत के प्रबंधन और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन ने आज रविवार को कहा, "कल शाम एक बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से कुछ लोगों के फंसे होने की खबर मिली..बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के साथ-साथ एनडीआरएफ भी शामिल थी। खोज और बचाव अभियान के बाद बेसमेंट से 3 शव बरामद किए गए। उन तीनों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी हैं, तान्या सोनी का स्थायी पता तेलंगाना है और केरल के एर्नाकुलम निवासी निविन दल्विन हैं। बीएनएस की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कोचिंग संस्थान और इमारत के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे...अभी तक हमने उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया है...इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।..''
बेसमेंट में फंसे बच्चों को बचाने में बहुत समय लगा: दिल्ली अग्निशमन सेवा
अतुल गर्ग (निदेशक, दिल्ली अग्निशमन सेवा) ने कहा, " कल शाम करीब 7:10 बजे हमें फोन आया कि करोल बाग इलाके में एक बेसमेंट में कुछ बच्चे फंसे हुए हैं...जब हम मौके पर पहुंचे तो बेसमेंट में पानी भरा हुआ था....पहले हमें पंप से पानी निकाल रहे थे लेकिन जब हमने ऐसा करने की कोशिश की तो सड़क का पानी बेसमेंट में वापस जा रहा था। जैसे पानी कम हुआ था हमने बेसमेंट का पानी निकाला। फिर बच्चों को बचाया गया। इसमें बहुत समय लगा...बेसमेंट 12 फीट का था और इसलिए बहुत समय लगा। हमने तीन छात्रों के शव निकाले...... ये जांच का विषय है...
दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है....इसका कारण यह है कि भाजपा 15 साल से सत्ता में थी
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर घटना पर AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, "पानी अब निकल गया है... बच्चे बेसमेंट में क्यों पढ़ रहे थे?..यह पूरी तरह से आपराधिक गतिविधि है, जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए... कोई भी हो इसकी जांच होनी चाहिए और अगर कोई जिम्मेदार है तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए... दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और इसका कारण यह है कि भाजपा 15 साल से सत्ता में थी, हम पिछले 1 साल से यहां हैं और नालों पर काम कर रहे हैं, मैं चाहता हूं कि इसकी जांच हो और जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो...''
दिल्ली मेयर का एमसीडी कमिश्नर को निर्देश―ऐसे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया है कि दिल्ली भर में ऐसे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करते हैं और नियमों के मुताबिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए एमसीडी के किसी अधिकारी के जिम्मेदार होने की पहचान करने के लिए तत्काल जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "कल बहुत ही दुखद घटना हुई... जैसी ही घटना की जानकारी मिली मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। वहां पर NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही थी। दु:ख की बात है कि इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई। मैंने कमिश्नर MCD को एक पत्र लिखा है जिसमें वो संस्थान जो MCD के क्षेत्राधिकार में आते हैं और वहां पर कानून के विरोध बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं उस पर सख्त कार्रवाई हो। अगर इस मामले MCD अधिकार शामिल मिलते हैं तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो....अगर ऐसे गैर कानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं तो उस पर कार्रवाई होगी...और अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी...ऐसे समय में हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए। "
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया: दिल्ली पुलिस
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, "शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में UPSC कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। शनिवार शाम भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया। ऐसा प्रतीत होता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए। दिल्ली फायर सर्विस और NDRF की बचाव टीमें यहां मौजूद हैं। खोज और बचाव अभियान जारी है...
अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया: दिल्ली पुलिस
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, "... हमने आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं... फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए... हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है..."
कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से हुई तीन मौत पर छात्रों का प्रदर्शन
ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु होने पर छात्रों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।प्रदर्शनकारी छात्रों से एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा, "तीन लोगों की मौत हुई है। हम कुछ भी क्यों छिपाएंगे? हम आपको आश्वासन देते हैं|कि कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा हम करेंगे। जांच जारी है..."
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: यूपीएससी अभ्यर्थी
एक यूपीएससी अभ्यर्थी ने कहा, "हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए.."
दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोगों पर FIR दर्ज हो, पीड़ितों को 1 करोड़ का मुआवजा: स्वाति मालीवाल
प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल घटनास्थल पहुंचीं। AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "बच्चे बहुत दु:खी हैं और बहुत गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। मैं मानती हूं कि ये मौत कोई आपदा नहीं है बल्कि ये हत्या है, जितने भी दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोग हैं उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए.....जितने बच्चों की मौत हुई है उनके घर पर जाकर 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिए...दिल्ली मंत्री और मेयर को तुरंत यहां पर आना चाहिए.... और वो काउंसलर कहां है? सब पर जवाब देही बनती है।"
पिछले 15 सालों से भाजपा के पार्षद हैं, फिर भी नाला क्यों नहीं बनवाया.....? जवाब दे: AAP
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, "यह लो-लाइन एरिया है। इस लाइन से पानी बहता है। नाला या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है... टीमें अपना काम कर रही हैं... भाजपा को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया। पिछले 15 सालों से वे पार्षद हैं, फिर भी नाला क्यों नहीं बनवाया। एक साल में सारे नाले नहीं बन सकते। राजनीति की कोई जरूरत नहीं है, अभी महत्वपूर्ण बच्चों की जान है..."
कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो
तीन मृत छात्रों में से एक श्रेया यादव के रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव ने कहा, "मुझे कोचिंग संस्थान या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली। मैंने खबर देखी और वहां पहुंचा, मैं मुर्दाघर गया और उनसे पहचान के लिए चेहरा दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह पुलिस का मामला है। उन्होंने मुझे एक कागज दिखाया जिसमें उसका (श्रेया यादव) नाम लिखा था... जब छात्रों के मृत होने की खबरें आने लगीं... तब मैंने उसे (श्रेया यादव) फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। तब कोचिंग संस्थान को फोन किया लेकिन वो भी बंद था, संस्थान का दूसरा नंबर लगाया तब किसी ने उठाया तो उन्होंने कहा कि हां यहां पर बचाव अभियान चल रहा है। घटना में दो की मौत हुई है लेकिन नाम तो नहीं बताऊंगा... मेरी मांग है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए...''
ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है: बीजेपी
ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " वहां जो हुआ है वह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। बेसमेंट में लाइब्रेरी कैसे चल रही थी? पहले जो जांच बिठाई गई थी उसका क्या हुआ? ये छात्र देश का भविष्य हैं... काफी घंटे हो गए हैं इस घटना को लेकिन दिल्ली के मंत्रियों में वहां (घटना स्थल पर) जाने की हिम्मत नहीं हो रही है। इस पूरे घटना में आप लोग (दिल्ली सरकार) शामिल हैं। लोग लगातार नाले की सफाई कराने को कह रहे थे, आप क्या कर रहे थे? AAP सरकार ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उनकी (छात्रों की) क्या गलती है, जो पूरे देश से पढ़ने के लिए दिल्ली आते हैं? आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।"
इस मृत्यु की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है: बीजेपी
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह बच्चे यहां अपना भविष्य सवांरने आए थे लेकिन दिल्ली की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक नहीं सुनी... यहां के विधायक दुर्गेश पाठक से कहा जा रहा था कि वे नाले की सफाई करवाएं लेकिन इसे नहीं करवाया गया... बेसमेंट में पूरा पानी भर चुका है और अंदर के फर्नीचर तैर रहे हैं... इस मृत्यु की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है... एक शव बरामद हुए हैं लेकिन जो परिस्थिति है शायद और भी शव बरामद हो सकते हैं..."
शुगर बढ़ने पर ट्वीट करने वाले लोग छात्रों की मौत पर ऑडर-ऑडर खेल रहे हैं: कांग्रेस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, "शुगर बढ़ने पर ट्वीट करने वाले लोग छात्रों की मौत पर ऑडर-ऑडर खेल रहे हैं! शर्म की बात है दिल्ली सरकार और MCD की लापरवाही ने अब तक 3 से अधिक छात्रों की जान ले ली। पूरी रात से छात्र सड़कों पर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, जलभराव के कारण किसी छात्र की मौत का ये पहला मामला नहीं है। मैं बेहद दुखी हूँ और दिल्ली सरकार के लापरवाह रवैये से भयभीत हूँ न जाने और कितने छात्रों की जान लेगी इनकी लापरवाही। ''
AAP का जानलेवा मॉडल: कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “AAP का जानलेवा मॉडल!! दिल्ली सरकार और MCD क्या अब भी पहली बारिश के बहाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का खेला खेलेगी? दिल्ली में पढ़ने आए छात्र इनकी लापरवाही से मर रहे हैं और सरकार बस ऑर्डर-बहाने के मायाजाल बुनने में लगी है। क्योंकि ये ही है इनका हुनर, ये ही है इनका लन्दन मॉडल।”