Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

MCD Polls 2022: परिवार संग केजरीवाल ने वोट डाला, बीजेपी पर बोला हमला, कहा- कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं

  • by: news desk
  • 04 December, 2022
MCD Polls 2022: परिवार संग केजरीवाल ने वोट डाला,  बीजेपी पर बोला हमला,  कहा- कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज सभी 250 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है| 1.5 करोड़ मतदाता एमसीडी के लिए अपनी सरकार चुनेंगे|एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से 349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं|  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया। साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है| उन्होंने कहा कि,' कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं| शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें,  गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों....दिल्ली का कूड़ा करने वालों को वोट ना दें|



अरविंद केजरीवाल ने कहा,''हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं....शरीफ को वोट दें। अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है|



 केजरीवाल ने ट्वीट किया,'''नगर निगम में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज पूरे परिवार साथ जाकर मतदान किया। आज छुट्टी का दिन है, आप भी अपने पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान ज़रूर करें। अपने पड़ोसियों और जानकारों को भी वोट डालने के लिए कहें। हम सब मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाएँगे।



केजरीवाल ने कहा,'ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें , भ्रष्टाचार- गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें|  दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ़ सुथरा करेंगे काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन