नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब छह महीने (177 दिन) तक सलाखों के पीछे रहने के बाद शुक्रवार (13 सितंबर) शाम करीब 6.15 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। केजरीवाल को जमानत देते हुए शीर्ष अदालत ने उन्हें मामले के गुण-दोष पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं देने का निर्देश दिया। साथ ही अदालत ने कहा कि ईडी मामले में लगाई गई शर्तें यहां भी लागू होंगी।
सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि केजरीवाल अपने कार्यालय (सीएम कार्यालय) या दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते तथा किसी भी आधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, जब तक कि उपराज्यपाल की मंजूरी प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक न हो।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी समेत AAP कार्यकर्ता और नेता तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया और पटाखे जलाए गए।
शनिवार दोपहर हनुमान मंदिर जाएंगे अरविन्द केजरीवाल
शनिवार दोपहर 12 बजे सीएम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाएंगे। AAP ने X पर पोस्ट किया ,''भगवान के आशीर्वाद से फ़र्ज़ी केस में जेल से रिहा होने के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे CM Arvind Kejriwal Connaught Place स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली जी के करेंगे दर्शन|
अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को X पर लिखा कि,''आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा।
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मिठाई बांटी
आबकारी नीति घोटाले में CBI द्वारा दर्ज़ भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा CM अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया। सुनीता केजरीवाल ने कहा, "BJP के मंसूबों पर पानी फिर गया। वे लोग विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं ये उनका मकसद है।"
शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था
शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया था। बाद में 26 जून को दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CBI ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया था। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी, जिसने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था।
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनके आशीर्वाद से मैं यहां खड़ा हूं। मैं लाखों-करोड़ों लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो इस भारी बारिश में यहां आए।"
उन्होंने कहा, "मेरे खून की हर बूंद राष्ट्र के लिए समर्पित है। मैंने कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन भगवान हमेशा मेरे साथ रहे। उन्होंने मेरा मनोबल तोड़ने के लिए मुझे जेल में डाल दिया, लेकिन मेरा मनोबल पहले से कहीं अधिक ऊंचा है; जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती।" केजरीवाल ने कहा, "उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, उन्हें लगा कि केजरीवाल को सलाखों के पीछे डालने से उनका मनोबल टूट जाएगा। आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आ गया हूं, मेरा मनोबल 100 गुना बढ़ गया है। मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है।"
आज सुबह SC ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को जमानत दी थी
इससे पहले आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को जमानत दी थी। अदालत ने जमानत के लिए वही शर्तें लगाई हैं, जो ED केस में बेल देते वक्त लगाई गई थीं। केजरीवाल के खिलाफ 2 जांच एजेंसी (ED और CBI) ने केस दर्ज किया है। ED मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी।
जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां ने केजरीवाल को नियमित जमानत देने पर सहमति जताई। हालांकि, जस्टिस सूर्य कांत ने सीबीआई की गिरफ्तारी को वैधानिक ठहराते हुए कहा है कि उसमें कोई प्रक्रियात्मक या कानूनी खामी नहीं है। जबकि जस्टिस भुइयां ने सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय और तरीके पर सवाल उठाए और सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता की धारणा से बाहर आने की नसीहत दी है।
ईडी मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी केवल केजरीवाल को जमानत देने में बाधा डालने के लिए की गई थी:SC
जस्टिस भुइयां ने कहा कि सीबीआई की गिरफ्तारी शायद केवल ईडी मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत देने में बाधा डालने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि असहयोग का मतलब खुद को दोषी ठहराना नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, "इसलिए, इस आधार पर सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी अस्वीकार्य है।"
सीबीआई को ‘पिंजरे में बंद तोते’ की धारणा से बाहर निकलना चाहिए:कोर्ट
उन्होंने कहा, "जमानत नियम है और जेल अपवाद है। सभी अदालतों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अभियोजन और सुनवाई की प्रक्रिया अपने आप में सजा का रूप न बन जाए।" न्यायमूर्ति ज्जवल भुइयां ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सीबीआई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह धारणा खत्म हो जाए कि वह पिंजरे में बंद तोता है।
केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया।
दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था...
केजरीवाल ने कहा, "इन लोगों (BJP) ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे। आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है... इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं... जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा।"
देश एक बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज देश एक बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। केजरीवाल बहुत छोटी चीज है, केजरीवाल जरूरी नहीं है, देश जरूरी है। देश में कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, देश को बांटने करने की कोशिश कर रही हैं... न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है... आज देश में चुनाव आयोग को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, ED पर कब्जा किया जा रहा है, CBI को कमजोर किया जा रहा है... हमें इसका मुकाबला करना है। मेरा कसूर ये नहीं है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया था, मेरा कसूर ये है कि मैंने हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी... मेरे खून और मेरे शरीर का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए समर्पित है..."
ऐसा लग रहा था कि जैसे यहां दिवाली मनाई गई हो: सौरभ भारद्वाज
अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से रिहा होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार (13 सितंबर, 2024) को कहा, " पंजाब और दिल्ली से हमारे विधायक, मंत्री सब लोग मुख्यमंत्री के साथ थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे आज यहां दिवाली मनाई गई हो। दिल्ली के लोग बहुत खुश हैं, लोगों ने उन्हें(अरविंद केजरीवाल) आशीर्वाद दिया..."
....'सच को आंच नहीं होती' : नाना पटोले
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को नागपुर में कहा, "न्यायालय ने आज जो निर्णय दिया है वो 'सच को आंच नहीं होती' जैसा जवाब है। जिस तरह से झूठे आरोप लगाकर विपक्ष को फंसाने का काम किया जा रहा है, वो बात स्पष्ट हो गई... अभी भी समय है। मोदी सरकार दूसरों पर दबाव बनाकर और डराकर जो राजनीति करना चाहती है उसे बंद कर देना चाहिए।"
AAP के लिए बहुत खुशी का दिन: दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा, "आम आदमी पार्टी के पूरे परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री को बेल मिली है और आज सुप्रीम कोर्ट का हम धन्यवाद करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश में ये संदेश जाता है कि लोकतंत्र और संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है, सच्चाई की जीत होती है। जो भाजपा की साजिश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रची गई, आज पूरा देश देख रहा है... उनके(भाजपा) तानाशाह को आज जोरदार तमाचा पड़ा है।"
हमारी सरकार में जांच एजेंसियों लोगों को सजा दिलाने का काम कर रही हैं:संजय निषाद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा, "न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया अपने हिसाब से काम कर रहे हैं और स्वतंत्र हैं। पिछली सरकारों में जो जांच एजेंसियां थीं वो लोगों को संरक्षण देती थीं लेकिन हमारी सरकार में वही जांच एजेंसियों लोगों को सजा दिलाने का काम कर रही हैं। न्यायपालिका के हर निर्णय का हर व्यक्ति सम्मान करता है..."
कोई भी सरकार संविधान के ऊपर नहीं होती: AAP नेता जैस्मीन शाह
केजरीवाल की जमानत पर AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा, "...आज जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है, उसमें न केवल अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है बल्कि देश के लोगों को एक संदेश मिला है कि कोई भी सरकार संविधान के ऊपर नहीं होती है... आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि CBI पक्षपात कर रही थी और तोते की तरह काम कर रही थी इसलिए सुप्रीम कोर्ट का आज का ऑर्डर बहुत मायने रखता है... आज सवाल भाजपा से करना चाहिए कि दो साल से वह चिल्ला रहे हैं कि घोटाला हुआ है तो आप ट्रायल शुरू क्यों नहीं कर रहे हैं?..."
केजरीवाल को केवल जमानत मिली है ,उन्हें दोषमुक्त नहीं किया गया है:भाजपा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा, "अभी उन्हें(अरविंद केजरीवाल) केवल जमानत मिली है उन्हें निर्दोष या दोषमुक्त नहीं किया गया है। देश के नागरिकों को धैर्य रखना चाहिए। हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है।"
भाजपा के मुंह पर थप्पड़ लगा है: AAP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर AAP के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "भाजपा के मुंह पर थप्पड़ लगा है... आज सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि सत्ता का गलत इस्तेमाल किया गया है। हरियाणा के उम्मीदवारों में चार गुना उत्साह है और अब और ज्यादा जोर-शोर व ताकत के साथ हर कार्यकर्ता काम करेगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल हरियाणा आएंगे... धीरे-धीरे सब बाहर आ गए हैं। अब भाजपा की बोलती बंद हो गई है।"
लोकतंत्र की जीत: केजरीवाल को ज़मानत मिलने पर भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत मिलने पर कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है। हमें यही उम्मीद थी। इस केस में कुछ नहीं है। एक-एक करके सब लोग बाहर आ गए। अब तो सब साफ हो गया..." हरियाणा विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "हम(AAP) जोर-शोर से लड़ेंगे..."
अच्छी बात है.... : केजरीवाल को ज़मानत मिलने पर तेजस्वी यादव
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ज़मानत मिलने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "काफी अच्छी बात है कि बेल हुई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी को देखा जाए तो जिस प्रकार से सरकारी एजेंसियों की पोल खोली जा रही है तो ये भी ध्यान देने लायक है। जिस प्रकार से विपक्ष के लोगों को ही टारगेट किया जा रहा है उस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फटकार लगाई जा रही है ये ध्यान देने लायक है...हम तो चाहेंगे कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैं आम आदमी पार्टी और उनके नेता तथा उनके परिवार वालों को बधाई देता हूं।"
ज़मानत मिली है, रिहा नहीं हुए हैं: केजरीवाल को ज़मानत मिलने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "ज़मानत मिली है, रिहा नहीं हुए हैं...भाजपा ने न उन्हें जेल भेजा और न जेल से बाहर निकलने का अवसर दिया। ये न्यायालय ने दिया है। उन्हें संवैधानिक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए...ये लालू यादव का दूसरा रूप छोटा भाई हैं। लालू यादव भी जब जेल जाते हैं तब शोर मचाते हैं, आंदोलन कराते हैं और जब रिहा होते हैं तब हाथी पर चढ़कर ढोल बजाते हैं।"