Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

CM केजरीवाल के निजी सचिव, AAP सांसद सांसद एनडी गुप्ता और पार्टी के अन्य नेताओं के ठिकानों पर ED की रेड

  • by: news desk
  • 06 February, 2024
CM केजरीवाल के निजी सचिव, AAP सांसद सांसद एनडी गुप्ता और पार्टी के अन्य नेताओं के ठिकानों पर ED की रेड

 नई दिल्‍ली: ED  मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास सहित लगभग 10 स्थानों पर तलाशी कर रही है|  ईडी ने आज मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर रेड की है।



केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, आप सांसद एनडी गुप्ता के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।




दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला झूठ का पुलिंदा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी हमें डराने और चुप कराने के लिए की जा रही है।



ED की छापेमारी पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "AAP नेताओं और AAP से जुड़े लोगों के खिलाफ ED की छापेमारी चल रही है। AAP कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारी पार्टी को दबाना चाहती है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरेंगे नहीं..."



आतिशी ने कहा, "ED को Expose करने को लेकर कल Tweet किया था  उसके बाद से ही आज सुबह से ED द्वारा AAP सांसद ND Gupta, मुख्यमंत्री जी के P.A और AAP से जुड़े लोगों के घर Raid की गई है  BJP अपनी ED से हमें डराने की कोशिश कर रही है मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से कहना चाहती हूँ कि हम आपकी ED की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं''




भाजपा की एक्सटेंडेड ब्रांच है ED:  राउत

ईडी की कार्रवाई पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "ED भाजपा की एक्सटेंडेड ब्रांच है, RSS के बाद भाजपा अगर किसी को मान है तो वह ED को मानती है। महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम का खेल ED ने किया है... अजित पवार के बारे में तो खुद प्रधानमंत्री ने कहा था लेकिन ED वहां पहुंची?..."



चुनाव नजदीक हैं...: के सुरेश

विभिन्न जगहों पर ईडी की तलाशी पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "हर दिन सभी विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी हो रही है इसलिए इसमें कोई खास बात नहीं है... चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है...''



पीएम मोदी की पार्टी हार रही है तो ईडी, सीबीआई और IT ...भाजपा के फ्रंटल संगठनों के रूप में काम...:प्रमोद तिवारी

आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, " चुनाव नजदीक हैं और पीएम मोदी की पार्टी हार रही है तो ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जो उनके (भाजपा के) फ्रंटल संगठनों के रूप में काम कर रहे हैं...कांग्रेस डरेगी नहीं और हम इनसे लड़ेंगे...''



...ये सब राजनीति से प्रेरित काम है:प्रियंका चतुर्वेदी

AAP नेता के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "विपक्ष के हर कोई नेता जो मजबूती से लड़ रहे हैं उनके खिलाफ समन भेजा जा रहा और छापेमारी की जा रही है। ये सब इसी मंशा किया जा रहा है ताकि ये भी छुप हो जाए। उन्होंने संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाला हुआ है और अन्य नेता को जेल में डाला गया है...ये सब राजनीति से प्रेरित काम है.."



"जहां-जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां पर लोकप्रिय सरकारों को गिराने की साजिशें...:महुआ माजी

AAP नेता के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "जहां-जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां पर लोकप्रिय सरकारों को गिराने की जो साजिशें चल रही हैं वो नहीं होनी चाहिए।...अपने देखा होगा अभी झारखंड में क्या हुआ है..लोकतंत्र को खत्म करने की जो साजिशें हैं वो बंद होना चाहिए।"





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन