Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का 'मसाज' VIDEO लीक होने पर स्पेशल कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

  • by: news desk
  • 19 November, 2022
दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का 'मसाज' VIDEO लीक होने पर स्पेशल कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के 'मसाज' VIDEO ' लीक होने को लेकर ED को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने को कहा है| दरअसल बीजेपी नेताओं ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो शेयर किया है,जिसमे वह मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं| इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला| 



वीडियो लीक होने के बाद जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग करते हुए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ईडी ने अदालत में उनके हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने ईडी को जारी किया नोटिस|  मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी|



कोर्ट ने ईडी को Video Leak ना करने का आदेश दिया था: AAP

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि,''जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजिओथेरपी की सलाह दी थी... | कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे|



मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी इतनी घटिया हरकत पर उठा उतर आई कि किसी इंसान की बीमारी का और बीमारी में दिए जा रहे इलाज का सीसीटीवी फुटेज गलत ढंग से निकाला| फिर उसको मनोहर कहानी की तरह सुनाकर मजाक बना रही है|



उन्होंने कहा,'सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं. उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है. कोविड के बाद से उनके lungs में patch है जो अभी ठीक नहीं हुआ है. किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है.



डिप्टी सीएम ने कहा कि,''किसी की बीमारी का मज़ाक बनाकर हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश करना—BJP वालों इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता| उन्होंने कहा,''क़ानून में जेल में बंद आदमी को अधिकार है, यदि उसे बीमारी होती है तो इलाज दिया जाएगा। दूसरी जेलों में ऐसे Video मिल जाएंगे। Court ने ED को Video Leak ना करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद BJP ने Video चलाया। यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इस पर हम कार्रवाई करेंगे।


'सजा' की जगह 'मजा' का मजा ले रहे सत्येंद्र जैन: तिहाड़ जेल से “मसाज VIDEO” सामने आने के बाद बोलीं भाजपा 


'AAP' पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा,'' ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है।  ये बदनाम, दाम पार्टी है। उन्होंने कहा,''सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं,  जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं।  जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है।


तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते VIDEO वायरल 


गौरव भाटिया ने कहा,''केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली,  साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने ने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली।  आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है। भाटिया ने कहा,' एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख -सुविधाएं जेल में दी जा है|




बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है, BJP उसका मज़ाक बना रही है: जेल में बंद सत्येंद्र जैन के 'मसाज' VIDEO पर 'AAP' का भाजपा पर पलटवार 



दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के 3 वीडियो सामने आए हैं।  वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट, हेड और बॉडी मजास कर रहा है। ये वीडियो 13 से 21 सितंबर के बीच के हैं।



आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को इसी साल मई महीने में  प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज है। 



इससे पहले, अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं।  







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन